Rewa News: रीवा में किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बिछिया पुलिस ने किशोरी को कटनी से किया दस्तयाब, भेजा गया जेल

 

रीवा। एक किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर आरोपी अपहरण करके ले गया। उसके साथ आरोपी लगातार बलात्कार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और किशोरी को दस्तयाब कर लिया। उसके कथन के उपरांत आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।  उसको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गय जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया। 


मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक किशोरी को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। अक्टूबर महीने मे एक किशोरी बिना बताए कह चली गई थी। घर वालों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी जिस पर पुलिस उसकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी। पुलिस को किशोरी क ेकटनी में होने की खबर मिली जिस पर तुरंत पुलिस की टीम रीवा से कटनी के लिए रवाना हो गई। कटनी से उसको दस्तयाब कर लिया। उसको पुलिस सकुशल रीवा लेकर आई। 


बताया गया है कि किशोरी के न्यायालय के समक्ष कथन कराए गए। न्यायालय में उसने आरोपी रामेश्वर साकेत पिता रामसुख साकेत 26 साल साकिन मगराज थाना अमरपाटन जिला मैहर के द्वारा उसे कटनी लेकर जाने और पत्नी बनाकर उसके साथ बलात्कार करने के बारे में जानकारी दी। तुरंत पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है। जिस आरोपी ने अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।