Rewa News: मऊगंज में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब; एक गिरफ्तार
पैकारी में बिक्री हेतु ले जा रहे थे; पांच फरार, पतासाजी में जुटी पुलिस
मऊगंज। पुलिस ने बोलेरो वाहन में लोड अवैध शराब पकड़ी है जिसको चोरी-छिपे पैकारी में बिक्री हेतु ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से शराब को जब्त कर लिया है। शराब तस्करी में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल थे जो घटना के बाद भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनकी भी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि पुलिस ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंधा रोड पर एक स्कार्पियो वाहन से शराब लाई गई है जिसको बोलेरो में लोड किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और उसने रेड कार्रवाई की।
पुलिस को देखते ही आरोपी स्कार्पियो वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गए लेकिन शराब से लोड बोलेरो केा पुलिस ने पकड़ लिया। उसमें एक आरोपी सवार था जिसको पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी सागर मिश्रा निवासी मनिकवार थाना मनगवां का था।
बताया गया है कि आरोपी के बोलेरो वाहन में 105 लीटर देशी प्लेन शराब और बड़ी मात्रा में बियर रखी थी जिसको जब्त किया गया है। यह आरोपी पैकारी में बिक्री हेतु अवैध शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
उसने अवैध शराब बिक्री कुछ अन्य आरेापियों के शामिल होने का खुलासा किया है जिन्होंने उसकी गाड़ी में शरबा लोड करवाई थी। इन आरोपियों में संदीपन उर्फ पंचू यादव पिता राजा प्रसाद यादव निवासी अमोखर थाना मऊगंज, दयाशंकर जायसावाल पिता रामबहोर जायसवाल निवासी नईगढ़ी, राजेश गुप्ता पिता द्वारिका प्रसाद गुप्ता निवासी हनुमना, संजीव सिंह पिता गजराज सिंह निवासी करह पहाड़ी थाना शाहपुर, प्रसून सिंह पिता राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी लोड़ी हनुमना शामिल है।
इन आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने का प्रयास पुलिस कर रही है। टीआई अनिल कांकड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो वाहन में शराब पकड़ी गई थी जिसमें आरोपी को गिर तार किया गया है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।