Rewa News: रीवा में शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा, चोरी गए मोबाइल, नकदी व मोटर साइकिलें बरामद
गुढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों रुपए कीमत का मशरूका बरामद
रीवा। पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उसके पास ेसे चोरी गया लाखों रुपए कीमत का सामान मिला है। वह आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाएं कर रहा था। कई थाना क्षेत्रों में उसने चोरियां की थी। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि पुलिस ने शातिर बदमाश से लाखों रुपए कीमत का चोरी का सामान बरामद किया है। गुढ़ थाना क्षेत्र में कई चोरियां हो रही थी जिस पर पुलिस घटनाकारित करने वाले आरोपी की पतासाजी करने में लगी थी। बीती रात पुलिस को एक बदमाश के संबंध में जानकारी मिली जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।
उससे पूछतांछ करने वाले चोरियों का काफी सामान मिला। आरोपी कई स्थानों में चोरियां किए थे। जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसमें विवेक पटेल पिता रजनीश पटेल 24 साल निवासी गुढ़ है जो आदतन अपराधी है।
बताया गया है कि आरोपी ने पूछतांछ में कई मोबाइल और मोटर साइकिलें चोरी करने के बारे में जानकारी दी। उसके पास से 9 चोरी गए मोबाइल, 5 मोटर साइकिलें और 90 हजार कैश जब्त हुए है। आरोपी घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करता था और मोटर साइकिल चोरी करने में भी वह काफी माहिर था।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। उसके पास से बरामद मशरुका 16 लाख रुपए का है। उसने गुढ़ के अलावा रायपुर कर्चुलियान, बिछिया आदि थाना क्षेत्रों में भी घटनाएं की है। पुलिस उससे चोरी की दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
मोबाइल चोरी कर खाते से निकाले 90 हजार रुपए
आरोपी ने गत दिवस चौड़ियार गांव में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी किया था। मोबाइल चोरी करने के उपरंात उसने खाते से 90 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाने में लिखाई थी। पुलिस ने उसके आधार पर आरोपी का पता लगाया और खाते की जानकारी आने पर उसकी पहचान हो गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।
इनका कहना है-
चोरी के एक आरोपी को पकड़ा गया है जो मोटर साइकिल व मोबाइल चोरी करता था। आरोपी के पास से 9 मोबाइल, पांच मोटर साइकिल और 90 हजार रुपए कैश मिला है। आरोपी से चोरी की घटनाओं के बारे में विस्तृत पूछतांछ की जा रही है। उससे चोरी का अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
-शैल यादव, थाना प्रभारी गुढ़