Rewa News: रीवा में चोरी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, लाखों रुपए के जेवर बरामद
सेमरिया पुलिस ने की कार्यवाही, आरोपी से पूछतांछ जारी
रीवा। पुलिस ने चोरी के एक आरोपी केा पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने गत दिवस एक व्यक्ति के घर में चोरी की थी और उनके घर से जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गया था। आरोपी को गिर तार कर उसके पास से पुलिस ने लाखों रुपए के जेवर जब्त कर लिए है। आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है।
बताया गया है कि पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को बीती रात पकड़ा है। ग्राम करमई में एक व्यक्ति के घर में गत दिवस चोरी हुई थी। रात में वे घर के अंदर सो रहे थे तभी कोई अज्ञात आरोपी उनके घर के अंदर घुसा और घर की पेटियों को तोड़कर जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गया था। सुबह फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी थी।
बताया गया है कि बीती रात पुलिस ने घटनाकारित करने वाले एक संदेही को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पूछतांछ करने पर उसने चोरी की घटनाकारित करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से कृष्णा यादव उर्फ कृष्ण कुमार यादव पिता राजमणि यादव 23 साल निवासी करमई थाना सेमरिया था।
आरोपी ने चुराए गए जेवर घर में छिपाकर रखने की जानकारी दी थी जो पुलिस ने उसके बताए स्थान से जब्त किए है। घटनाकारित करने वाला आरोपी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था और उस पर पहले से दो अपराध दर्ज थे। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया।
इनका कहना है-
गत दिवस करमई गांव में चोरी हुई थी जिसमें एक आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के पास से चुराए गए जेवर जब्त हो गए है। उससे दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है। उसके विरुद्ध पहले से दो अपराध पंजीबद्ध है।
-विकास कपीस, टीआई सेमरिया