Rewa News: रीवा में प्रकाश चौराहा के पास प्लास्टिक-पन्नी के व्यवसायियों तहस-नहस किया ट्रैफिक

नपानि आयुक्त के निर्देश पर 34 दुकानदारों को दी गई नोटिस

 

रीवा। नगर के प्रकाश काम्पलेक्स की दुकानों के सामने फुटपाथ पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर प्लास्टिक पन्नी का व्यवसाय किए जाने तथा दुकान के सामने स्कूटर/मोटर सायकल एवं अन्य वाहन खड़े कराए जाने से हो रही लोगों को असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे के निर्देश पर 34 दुकानदारों को नोटिस में सख्त चेतावनी दी गई है। नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आपकी दुकान 35 माह के लिए किराए पर आवंटित है तथा उसका समय-समय पर नवीनीकरण किया जाता है। 


पूरित किए गए अनुबंध अनुसार दुकान के अतिरिक्त (क्षेत्र में) किसी स्थान पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता और न ही न्यूसेन्स/प्रदूषण किया जा सकता, व्यवसायियों द्वारा लगातार दुकान के सामने प्लास्टिक पन्नी का व्ययवसाय किया जा रहा है तथा दुकान के सामने वाहन खड़े कराए जा रहे हैं, जो अनुबंध के प्रावधानों का उल्लंघन, जबकि इस काम्पलेक्स के आसपास 2 वाहन पार्किंग स्थल नगर निगम रीवा द्वारा बनाए गए हैं, उनमें वाहन खड़ा कराना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं करने से जनसामान्य को हो रही असुविधा को देखते हुए दुकान का आवंटन निरस्त करने की अंतिम नोटिस जिन दुकानदारों को दी गई है।


इन्हें थमाया नोटिस
दुकान क्रमांक 1 मोहम्मद सलीम, दुकान क्रमांक 2 शंकर लाल, दुकान क्रमांक 3 मोहम्मद अमीन, दुकान क्रमांक 4 मोहम्मद शरीफ, दुकान क्रमांक 5 राम लखन सोनी, दुकान क्रमांक 6 अर्जुन कुमार सोनी, दुकान क्रमांक 7 गुलजार, दुकान क्रमांक 8 मोहम्मद हनीफ, दुकान क्रमांक 9 सुरेश कुमार, दुकान क्रमांक 10 अब्दुल अज़ीज़,दुकान क्रमांक 11 राजकुमार लखेरा, दुकान क्रमांक 12 उल्फत खान, दुकान क्रमांक 13 मोहम्मद जफर, दुकान क्रमांक 14 केशव प्रसाद गुप्ता, दुकान क्रमांक 15 शंकर लाल, दुकान क्रमांक 16 राजकुमार छुगानी, दुकान क्रमांक 17 जियाउद्दीन अंसारी, दुकान क्रमांक 18 छोटे अंसारी, दुकान क्रमांक 19 शीतल दास, दुकान क्रमांक 20 अशोक कुमार छुगानी, दुकान क्रमांक 21 मोहम्मद शरीफ, दुकान क्रमांक 22 नूरजहां, दुकान क्रमांक 23 छोटेलाल, दुकान क्रमांक 24 मोहम्मद असलम, दुकान क्रमांक 25 दशरवा, दुकान क्रमांक 26 मोहम्मद आशीश, दुकान क्रमांक 27 मोहम्मद अजीज व मोहम्मद अमीन, दुकान क्रमांक 28 विजय कुमार, दुकान क्रमांक 29 मेराज, दुकान क्रमांक 30 दिलीप कुमार, दुकान क्रमांक 31 सत्यनारायण सोनी, दुकान क्रमांक 32 राकेश कुमार सोनी, दुकान क्रमांक 33 भगवान दास, दुकान क्रमांक 34 मोहम्मद हाफीज (इस्लाम)।