Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशलिटी की बिल्डिंग में फटा पिलर, एक तरफ की दीवार में आई लंबी दरार
अस्पताल की बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, मरीजों को बढा़ खतरा
रीवा। करोड़ों की लागत से बनी सुपर स्पेशलिाटी अस्पताल की गुणवत्ता पर सावाल खड़े होने लगे है। महज चार साल के भीतर ही बिल्डिंग की ऐसी हालत हो रही है जिससे अब यहां भर्ती होने वालजे मरीजों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। अस्पताल की बिल्डिंग का एक तरफ का पिलर पूरी तरह से फट गया और दीवार में अच्छी खासी दरार आ गई है। ऐसे में यह बिल्डिंग चार साल में ही खतरे में पड़ गई है।
बताया गया है कि लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से सुपर स्पेलिशटी अस्पताल का निर्माण कराया गया थ। करोडों की बिल्डिंग यहां पर बनी हुई है और उसमें अरबों की मशीनें सहित मेडिकल उपकरण लगे है।
अस्पताल की बिल्डिंग की चार साल में ही हालत पतली हो रही है। एक तरफ की दीवार में कई दिनों से दरार थी लेकिन अब यह दरार इतनी अधिक बढ़ गई है कि वार्ड के अंदर तक स्पष्ट नजर आ रहा है। वहीं कुछ दिन पहले अस्पताल का पिलर ही बीच फट गया जिससे अब एक तरफ की दीवार में खतरा बढ़ गया है।
बताया गया है कि अस्पताल के इस पिलर को यदि समय रहते ठीक नहीं कराया गया तो बिल्डिंग के दूसरे हिस्सों में दबाव पड़ेगा और उसमें भी दरारें उत्पन्न हो जाएगी और बिल्डिंग के गिरने का खतरा बढ़ जाएगा।
इस बिल्डिंग को लोक निर्माण विभाग ने बनवाया है और हमेशा की तरह विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल भवन जैसी जगह को भी अपने कमीशनखोरी के खेल से मुक्त नहीं रखा। यही कारण है कि कमीशन से बनी बिल्डिंग आज गिरने की कगार पर पहुंच गई है। अस्पताल भवन के पिलर में दरार आने की वजह से अब अस्पताल में भी हड़कंप की स्थिति बन चुकी है।
न्यूरो विभाग की गिर चुकी है फल सीलिंग
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की बिल्डिंग की गुणवत्ता की पोल यह पहली बार नहीं खुली है बल्कि इससे पहले भी कई बार घटिया निर्माण की पोल खुल चुकी है। एक माह पहले अस्प्ताल के न्यूरो विभाग में लगी फाल सीलिंग गिर गई थी जिसकी वजह से उसमें भर्ती मरीज जख्मी हो गए थे। उनमे से कुछ को तो काफी ज्यादा चोट आई थी। आए दिन बिल्डिंग के किसी न किसी हिस्से में नुकसान हो रहा है।
अस्पताल में हजारों लोगों की जान को खतरा
अस्पताल की बिल्डिंग में आई इतनी बड़ी दरार की वजह से अस्पताल में मौजूद हजारों लोगों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया है। अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में मरीज, अटेंडर और अस्प्ताल के कर्मचारी यहां पर हर समय रहते है जिसकी वजह से अब उनकी जान को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। अस्पताल की बिल्डिंग में यदि समय रहते सुधार नहीं कराय गया तो हजारों लोगों की जान पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।
इनका कहना है-
अस्पताल की बिल्डिंग में एक तरफ कुछ दरार आने की जानकारी मिली है जिसके संबंध में पीडब्लूडी को अवगत करा दिया गया है। उसको जल्द सही करने का प्रयास किया जा रहा है।
-डॉ. अक्षत श्रीवास्तव, अस्पताल अधीक्षक