Rewa News: रीवा में पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर, युवक की मौत
रायपुर कर्चुलियान थाना अन्तर्गत रामनई के पास हुआ था एक्सीडेंट, चालक फरार
रीवा। एक पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल से जा रहे युवक को ठोकर मार दी। मोटर साइकिल सहित सड़क में गिर युवक जख्मी हो गया जिसमें उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों ने पुलिस केा सूचना दी जिस पर जख्मी युवक को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है पिकअप वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। नागेन्द्र सिंह पिता गणेश सिंह 35 साल निवासी चोरगढ़ी रामपुर नैकिन बीती शाम मोटर साइकिल से जा रहा था।
हाइवे में रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई के पास वह आया तो उसको एक पिकअप चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसकी वजह से युवक मोटर साइकिल सहित सड़क के किनारे गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
बताया गया है कि बुरी तरह जख्मी होने की वजह से रात में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आज पंचनामा कार्यवाही उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। दुर्घटना पिकअप चालक की लापरवाही से होने की बात स्थानीय लोगों ने बताई है। आरोपी चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
वाहन की ठोकर से युवक घायल, मृत्यु
वहीं शहर में एक अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया था जिसका पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।
पंचम यादव पिता गणेश यादव 35 साल निवासी अमहिया को एक दिन पहले सुबह करीब सात बजे बाबा होटल के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें युवक जख्मी हो गया था।
घर वाले युवक को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आये थे जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। वहीं सीसीटीवी कैमरा चेक कर आरोपी चालक की सरगर्मी से पताशाजी करने में पुलिस लगी हुई है।