Rewa News: रीवा में ड्रोन आतंक से सहमे लोग, यूपी सीमा पर स्थित गांवों में मंडरा रहा ड्रोन
त्योंथर अनुभाग के सोहागी, जनेह और चाकघाट थाना क्षेत्र में आतंक
रीवा। यूपी सीमा में स्थित गांवों में ड्रोन का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात फिर कई गांवों में ड्रोन ने उड़ते हुए नजर आए जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने चोरी के उद्देश्य से बदमाशों के द्वारा ड्रोन उडा़ने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। जिन गांवों में ड्रोन उड़े है वहां चोरियां भी हुई है।
बताया गया है कि यूपी सीमा से लगे गांवों में ड्रोन का आतंक देखने को मिल रहा है जहां से प्रतिदिन रात में ड्रोन उड़ता है। ड्रोन ग्राम अंजोरा, मलपार, बसहट, सोनौरी सहित कई गांवों में देखा गया है।
रात के समय चार से पांच की संख्या में ड्रोन अलग दिशाओं में उड़ते है जिसकी वजह से एक भय का माहौल बना हुआ है। यह ड्रोन कौन उड़ा रहा है और उसका क्या उद्देश्य है इस बारे में सटीक जानकारी अधिकारियों के पास भी नहीं है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह ड्रोन सिर्फ रात में उड़ता है जबकि दिन में इनका अतापता नहीं रहता है। आसपास बैठकर कोई व्यक्ति इन ड्रोन को कंट्रोजल कर रहा है।
बताया गया है कि जिन गांवों में ड्रोन उड्े है वहां पर चोरी की घटनाएं भी हुई है। कुछ गांवों में तो भैंस चोरी हो गई है। लोगों का सीधा आरोप है कि जिस गांवों में ड्रोन उड़ते है वहां पर चोरियां हो जाती है।
ये ड्रोन बदमाश उड़ा रहे है जो ड्रोन से रेकी करते है और फिर उसी गांव में घटनाएं करते है। ड्रोन के बारे में पुृलिस व प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए ड्रोन को लेकर अब रहस्य के बादल मंडरा रहे है।
पुलिस पूरी रात रही परेशान
जिन गांवों में ड्रोन उड़ रहे है वहां पर लोग दहशत में आ गए है। कई गांवों से बीती रात पुलिस के पास रहस्यमयी ड्रोन उड़ने के फोन आए है जिस पर पुलिस की टीम भी स्पाट में पहुंची थी। पुलिस भी इन ड्रोन के बारे में रहस्य समझाने का प्रयास कर रही है। ड्रोन की वजह से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई है और रात में पुलिस को अनावश्यक इन ड्रोन की वजह से दौड़ना पड़ रहा है।
यूपी से पता लगाने का प्रयास कर रहे अधिकारी
ये ड्रोन यूपी तरफ से आ रहे है। यूपी में इससे पहले से ड्रोन का आतंक है। वहां भी रात के समय ड्रोन उड़ते है जिसकी वजह से कई गांवों में लोग डरे हुए है। एमपपी में ड्रोन का खौफ एक सप्ताह से देखने को मिल रहा है।
इसलिए ड्रोन के बारे में अधिकारी यूपी के प्रशासन से बातचीत कर रहे है ताकि उनके बारे में सत्यता पता चल सके। कुछ सर्वे का काम भी चल रहा है लेकिन यदि विभाग द्वारा सर्वे करवाया जाता तो दिन में ड्रोन में उड़ते। पुलिस यूपी के अधिकारियों के संपर्क में है।
इनका कहना है-
ड्रोन के बारे में अभी कुछ स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। ड्रोन कई गांवों में देखे गए है जिनके बारे में हम यूपी प्रशासन के संपर्क में है। ड्रोन से अभी किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। जल्द पूरे मामले की सत्यता का हम पता लगा लेंगे।
-मनस्वी शर्मा, एसडीओपी त्योंथर