Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन में रेवांचल से उतरे यात्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

जीआरपी पुलिस ने घटना को जांच में लिया, शिनाख्तगी के चल रहे प्रयास

 

रीवा। रेलवे स्टेशन में एक यात्री की बीमारी की वजह से तबियत खराब हो गई। वह रेलवे स्टेशन में ही अचेत होकर गिर गया था। स्टाफ ने इसकी सूचना जीआरपीएफ को दी जिस पर आनन-फानन में यात्री को उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास करने में लगी हुई है।


 बताया गया है कि रेलवे स्टेशन में एक यात्री की अचानक तबियत खराब हो गई। एक दिन पहले यात्री सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से नीचे उतरा था। कुछ देर वह रेलवे स्टेशन में ही घूमता रहा और फिर अचानक बेहोश होकर गिर गया। उसकी तबियत खराब होने की सूचना आरपीएफ को दी गई। रेलवे पुलिस ने तुरंत उसे एम्बुलेंस की सहायता से उसको इलाज हेतु संजय गांधी अस्पताल भेजा। शनिवार शाम उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 


बताया गया है कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास है। वहीं किसी रेलवे स्टेशन से ट्रेन से चढ़कर रीवा आ गया और यहां उसकी तबियत खराब हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह पीलिया की बीमारी से ग्रसित था जिसकी वजह से उसकी मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी आरएस ठक्कर ने जानकारी देते हुए कि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसकी शिनाख्तगी के प्रयास चल रहे है। यदि पहचान नहीं होती है तो उसका अंतिम संस्कार जीआरपी थाने की पुलिस करेगी।