Rewa News: रीवा में दर्जन भर बस ऑपरेटर्स से जमा कराए गए बकाया टैक्स
आरटीओ विभाग ने चेकिंग लगाकर दिखाई सख्ती, 4.42 लाख जमा
रीवा। यात्री बस आपरेटरों द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने के लिए आरटीओ विभाग की सतत कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को आरटीओ विभाग ने चेकिंग लगाकर बसों को रोका और उनसे बकाया मोटरयान का टैक्स जमा कराया है। उन सभी को समय पर टैक्स जमा करने के लिए आदेशित किया गया है।
बताया गया है कि बस आपरेटरों के खिलाफ आरटीओ विभाग ने कार्रवाई की है। बस आपरेटर मोटरयान का टैक्स समय पर जमा नहीं करते है। कई बस आपरेटरों को लगातार हिदायत दी जा रही थी लेकिन उनके द्वारा टैक्स समय पर जमा नहीं किया जाता है जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है।
इस पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को आरटीओ विभाग ने बसों की चेकिंग की। हाइवे में बसों को रोककर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। 13 बसों को रोककर उनका बकाया टैकस जमा कराया है। इसके साथ ही उनको समय पर टैक्स जमा करने के लिए आदेशित किया गया है। जो भी बस आपरेटर लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि सभी बस आपरेटरों से 4 लाख 42 हजार रुपए का टैक्स जमा कराया गया है। आरटीओ विभाग इस समय लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला रहा है जिसमें नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है।