Rewa News: ऑपरेशन प्रहार:इनोवा में मिला 1 क्विंटल गांजा, कार में जब्त हुई 557 शीशी नशीली सिरप
पुलिस को मिली सफलता, रेड कार्रवाई में दोनो तस्कर धराएं
रीवा। आईजी द्वारा शुरू किये गये ऑपरेशन प्रहार 2.0 का प्रहार तस्करों पर टूटा है। पुलिस ने नशा कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। कार से नशीली सिरप की खेप लेकर आए तस्कर को बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। कार में सं या में नशीली सिरप रखी हुई थी। आरोपी उसको डिलेवरी देने के लिए लेकर आया था। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि पुलिस ने नशीली सिरप की खेप लेकर आए तस्कर को पकड़ा है। मुखबिर से पुृलिस को कार में नशीली सिरप लोड होकर आने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और उसने खैरी बस्ती रेलवे लाइन के पास रेड कार्रवाई की। वहां पर एक तस्कर मारुति जेन कार के पास तस्कर खड़ा था जो पुलिस को देखकर छिपने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसको दबोच लिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके गाड़ी की तलाशी ली। डिग्गी में छिपाकर रखी गई 55७ शीशी नशीली सिरप जब्त हुई जो चार लाख रुपए कीमत की थी। आरोपी को गाड़ी के साथ पुलिस थाने लेकर आई।
बताया गया है कि जिस आरोपी को पकड़ा गया है उसमें राजेश कुमार मिश्रा उर्फ मिट्टू पिता स्व. सियाशंकर मिश्रा 46 साल निवासी प्रयागराज यूपी था। आरोपी ने प्रयागराज से नशीली सिरप लोड की थी जिसको वह रीवा में डिलेवरी देने वाला था।
तस्कर यहां पर उसके पास से डिलेवरी लेने के लिए आया था तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी से नशे के कारोबार के बारे में विस्तृत पूछतांछ की गई।
पुलिस ने इनोवा गाड़ी से जब्त किया एक क्विंटल गांजा, तस्कर धराया
वहीं पुलिस ने इनोवा गाड़ी से गांजा की खेप पकड़ी है। देवरा बाईपास के एक इनोवा गाड़ी गांजा लेकर खड़ी थी जिसमें सवार तस्कर को उसकी डिलेवरी देनी थी। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई जिसने तुरंत घेराबंदी कर दी। गांजा लेकर आए आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया।
उसकी गाड़ी तलाशी लेने पर 1.05 किलो गाजा जब्त हुआ जो करीब 21 लाख रुपए कीमत का था। इसके अतिरिक्त आरोपी की इनोवा गाड़ी भी 20 लाख रुपए कीमत की जब्त हुृई है। आरोपी को विस्तृत पूछतांछ हेतु पलिस थाने लेकर आई है जिससे गांजा कारोबार के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई।
बताया गया है कि जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है वह अनिकेत सिंह पटेल उर्फ पप्पू पिता जगनथ पटेल 45 साल निवासी बीड़ा थाना सेमरिया था। आरोपी गांजा का बड़े स्तर पर कारोबार करता है और बड़ी खेप लेकर आता था जिसको थोड़ी-थोड़ी मात्रा में फुटकर विक्रेताओं को डिलेवरी देता था। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है। उससे दूसरे तस्करों के बारे में भी पुलिस सुरागरशी जुटाने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना है-
शहर के चोरहटा पुलिस ने बीती रात दो गाड़ियों से नशीली सिरप और गांजा जब्त किया है। दोनों अलग-अलग कार्रवाई थी और तस्कर गांजा व नशीली सिरप लेकर आये थे। आपरेशन प्रहार में पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ लिया और उनके पास से गांजा व नशीली सिरप जब्त कर लिया गया है। आपराधिक प्रकरनण कायम कर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
- आरती सिंह, एएसपी रीवा