Rewa News: रीवा शहर में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे: राजेन्द्र शुक्ल

डिप्टी सीएम ने वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की- वृक्षारोपण में आमजनों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए 

 

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा को हराभरा बनाने के लिए चयनित स्थलों में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण से पूर्व की सभी तैयारियाँ पूर्ण करें तथा इसमें आमजनों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उप मुख्यमंत्री ने राजनिवास सर्किट हाउस में वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा की।


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चयनित किए गए स्थलों में व्यापक पैमाने पर छायादार, फलदार औषधीय पौधों का वृक्षारोपण करते हुए सड़क के किनारे वृक्षारोपण करें तथा ही पूर्व के रोपित पौधों के रिक्त भूमि में भी वृक्षारोपण कर गैप फिलिंग करें।


वृक्षारोपण पुण्य का कार्य 
उन्होंने कहा कि व्यापक पैमाने पर किए गए वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलित होगा तथा सड़क के किनारे किए गए वृक्षारोपण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सामाजिक दायित्व के साथ पुण्य का भी कार्य है अत: इससे आमजनों, व्यापारी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों सहित अन्य लोगों को भी जोड़े ताकि उनका भी लगाव रहे। 


 पौधों की पूर्ण सुरक्षा निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने लगाए गए पौधों की पूर्ण सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक लाख पौधे एक साथ लगाने का व्यापक कार्यक्रम सुनिश्चित करें ताकि इस अभियान में सभी की सहभागिता हो। इस अवसर पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने वन विभाग सहित नगर निगम व अन्य विभागों को वृक्षारोपण कार्य में सहभागी होने के निर्देश दिए। 


शहर में जगह-जगह होंगे पौधरोपण
आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय में 40 हजार, लक्ष्मणबाग की भूमि में 20 हजार, पीटीएस एवं इंजीनियरिंग कालेज कैम्पस में 15-15 हजार तथा रतहरा कैनाल ट्रैक में दस हजार वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाई गयी है। इसके साथ ही शहर की सड़कों के किनारे भी वृक्षारोपण किया जाएगा।


ये रहे उपस्थित
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत नीता कोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, राजेश पाण्डेय, विवेक दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख उपस्थित रहे।