Rewa News: रीवा के सेमरिया हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की जांच शुरू
दो दिनों तक रहा तनाव, तीसरे दिन हुआ युवक का अंतिम संस्कार
रीवा। एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के विरोध में तनाव में रहे सेमरिया में बुधवार को जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो गया। हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। उससे घटना के बारे में पूछताछ की गई है। वह अकेले युवक की हत्या करने के बारे में जानकारी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि अजय केवट निवासी सेमरिया की दो दिन पहले आरोपी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की घटना से सेमरिया तनाव में रहा और दो दिनों तक सड़क में चकाजाम कर लोग बाजार बंद करवाए रहे। बीती शाम टीआई को हटाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। पुलिस ने रात में ही लाश का पोस्टमार्टम करवाया और उसे अंतिम संस्कार के लिए घर वालों को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सेमरिया में जनजीवन सामान्य देखने को मिला। युवक की हत्या करने वाले एक आरोपी हनुमान सिंह निवासी सेमरिया को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। घर वालों ने करीब आधा दर्जन लोगों का नाम हत्या में लिखवाया है लेकिन युवक पूछताछ में अकेले उसकी हत्या करने के बारे में जानकारी दे रहा है।
इसलिए पुलिस एफआईआर में दर्ज दूसरे नामों को अभी विवेचना में ले लिया र्है। उक्त आरोपियों की घटना में किस तरह की भूमिका थी इस बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस कर रही है। आज सुबह युवक का सेमरिया में अंतिम संस्कार हुआ है।
इनका कहना है-
युवक की हत्या में अभी एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। उसने अकेले हत्या करने के बारे में अभी जानकारी दी है जिसकी अब विवेचना कर रहे है। हत्या में कितने लोगों की भूमिका थी और किन लोगों ने सहयोग किया इसके बारे में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई होगी।
-विवेक लाल, एएसपी रीवा