Rewa News: रीवा में पटाखा गोदामों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा
नियम विरुद्ध तरीके से भंडारण पर सख्त कार्रवाई की हिदायत
रीवा। दीपावली पर नियम विरुद्ध तरीके से पटाखों के भंडारण को रोकने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा लगातार पटाखा गोदामां में दबिश देकर उनकी जांच की जा रही है। उक्त अभियान के तहत एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारियों ने गोदाम की जांच की और पटाखों के अवैध भंडारण के संबंध में पूछताछ की। अधिकारियों ने हिदायत दी है कि जो भी गलत तरीके से पटाखों का भंडारण व बिक्री करेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि पटाखा गोदामों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। दीपावली में पटाखा बिक्री हेतु प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता था। थोक पटाखा विक्रेताओं द्वारा दो महीने पहले से ही माल मंगवा लिया जाता है तो मैदानी के सूनसान स्थान में उसका भंडारण करके रखते है। ऐसी स्थिति में अधिकारी अब सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने का प्रयास कर रहे है।
एसडीएम डा. अनुराग तिवारी, सीएसपी रितु उपाध्याय, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, चोरहटा टीआई आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने कई पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया है। पटाखा गोदामों में पहुंचकर उन्होंने भंडारण और सुरक्षा इंतजामों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
बताया गया है कि अधिकारियों से गोदामों की जांच की और अग्निशामक यंत्र सहित बिजली उपकरणों की जांच की। किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम किए गए है इसके बारे में विस्तार से जानकारी ली।
अधिकारियों ने कड़े शब्दों में हिदायत दी है कि पटाखा कारोबार नियमों के तहत किया जाए और नियम विरुद्ध भंडारण पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के निरीक्ष से पटाखा कारोबारियों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है।
आवासीय क्षेत्रों में भी हो रहा भंडारण
पटाखों के गलत तरीके से भंडारण की शिकायत भी अधिकारियों के पास पहुंच रही है। थोक व्यापारियों ने गोदाम के अलावा आवासीय क्षेत्र में भी पटाखों का भंडारण किया है जिसमें उनके द्वारा स्टोर करके पटाखों की बिक्री की जाती है। पिछले साल काफी पटाखा पकड़ा गया था। इस साल भी अवैध भंडारण की शिकायत अधिकारियों तक पहुंच रही है जिस पर अधिकारी गलत भंडारण के बारे में पतासाजी करने में जुटे हुए है।
इनका कहना है-
पटाखा गोदामों का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। उनके गोदामों की जांच की गई है और उनको नियमत: पटाखा बिक्री व भंडारण के बारे में बोला गया है। जो भी नियम तोड़ेगा उसके विरुद्ध हम कार्रवाई करेंगे। सभी पटाखा व्यापारियों को सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करवाने के लिए भी आदेशित किया गया है।
-रितु उपाध्याय, सीएसपी रीवा