Rewa News: रीवा में लाठी चार्ज के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आईजी को सौंपा ज्ञापन

एसपी कार्यालय में प्रदर्शन करने गए छात्रों पर पुलिस ने बरसाई थीं लाठियां

 

रीवा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आईजी कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। आईजी को ज्ञापन देते हुए उन्होंने एसपी कार्यालय में हुए लाठीचार्ज का विरोध किया है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।


बताया गया है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। एक दिन पहले एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदर्शन करने एसपी कार्यालय आए थे। वे नशीली सिरप की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे जिस पर आईजी कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी कर रहे थे। 


इस पर पुलिस बल आया और छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया। डंडे से पीटते हुए उनको खदेड़ दिया। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रह है। एनएसयूआई छात्र संगठन ने आईजी कार्यालय पहुंचकर आईजी को ज्ञापन सौंपा है और इस तरह का कृत्य करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। 


एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने के लिए एसपी आफिस गए थे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे। हम अपनी मांगे एसपी के सामने रखना चाह रहे थे लेकिन हमारे ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया। 


हमको अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दिया गया और अकारण ही हमारे ऊपर लाठीचार्ज कर दिया गया। यह बहुत ही निंदनीय है और इस तरह का कृत्य जिन लोगों ने किया उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा।