Rewa News: अब रीवा-दिल्ली विमान सेवा अब 4 दिन, विकास का खुला एक नया द्वार

बढ़ती मांग पर एलायंस एयरलाइन ने लिया फैसला, अभी तक सप्ताह में 3 दिन थी सेवा

 

रीवा। रीवा के हवाई यातायात के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण और उत्साहजनक उपलब्धि है। दिल्ली से रीवा के बीच संचालित 72 सीटर विमान सेवा अब सप्ताह में तीन नहीं, बल्कि चार दिन चलेगी। यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग और बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता को देखते हुए एलायंस एयरलाइन ने यह निर्णय लिया है। 


अब तक यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होता था, लेकिन अब इस रविवार से यह सेवा सप्ताह में चार दिनों की होने जा रही है। 18 जनवरी रविवार से शुरू होने जा रही अतिरिक्त उड़ान को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली से रीवा आने के लिए 40 यात्रियों की बुकिंग पहले ही हो चुकी है वहीं रीवा से दिल्ली जाने के लिए भी 20 से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक करा लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल इसी विमान से रविवार को दिल्ली जाएंगे। 


रीवा का हवाई नक्शा हो रहा मजबूत 
दिल्ली रीवा उड़ान की संख्या बढ़ना रीवा के लिए केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि विकास का नया द्वार है। वर्तमान में रीवा से इंदौर के लिए नियमित विमान सेवा संचालित हो रही है, जिसे यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही भोपाल के लिए भी विमान सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है, जिससे रीवा की राजधानी से सीधी हवाई कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी।