Rewa News: रीवा में मुस्लिम युवती को हिन्दू युवक से हुआ प्यार, सुरक्षा के लिए पुलिस के पास पहुंची
एसपी से शिकायत कर उठाई मांग, घर वाले दे रहे धमकी
रीवा। एक मुस्लिम युवती को हिन्दू युवक से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि उसने युवक के साथ शादी कर ली। अब उसके परिजन इस बात से खफा है जिसकी वजह से दोनों को डर सता रहा हे। सुरक्षा के लिए वे पुलिस के पास आए है जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बताया गया है कि लवमैरीज के बाद एक जोडे से पुलिस के पास शिकायत की है। सेमरिया की रहने वाली नसीबा बानो पिता अमीन शाह 18 साल का प्रेम प्रसंग राहुल कुशवाहा पिता स्व. रामनिरंजन कुशवाहा 24 साल निवासी सेमरिया के साथ चलता था।
दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था और बालिग होने के बाद युवती ने उक्त युवक से शादी कर ली। अपनी मर्जी से उसके साथ घर छोड़कर आ गई। इस बात से उसके घर वाले काफी नाराज है और उन्होंने युवक के विरुद्ध अपहरण करने की सनसनीखेज रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बताया गया है कि युवती को अपने घर वालों से डर लग रहा है। वे युवक को किसी झूठी रिपेार्ट दर्ज करवा रहे है और उस पर गहने लेकर भागने का आरोप लगा रहे है। वह अपनी मर्जी से आई है और घर से वह जेवर नहीं लाई है। युवती ने एसपी ने सुरक्षा की मांग की है और झूठी रिपोर्ट को खत्म करने की मांग की है।