Rewa News: रीवा में आधी रात को नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने मैरिज गार्डन्स का किया औचक निरीक्षण
मौके पर फायर सेफ्टी उपकरण मिले नदारद, कचरा प्रबंधन भी था असंतोषजनक; कमिश्नर ने फटकारा
रीवा। नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने 30 अप्रैल को रीवा शहर में संचालित प्रमुख व्यावसायिक मैरिज गार्डनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्कृति ग्रीन गार्डन, यूकेएस पैलेस, परिणय वाटिका, लक्ष्मी गार्डेन, लैंडमार्क, हनुमान वाटिका एवं राजवाड़ा पैलेस जैसे प्रतिष्ठित गार्डनों में, पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन सुरक्षा, बल्क वेस्ट और वैध अनुमति पत्रों की जानकारी ली।
मिलीं अनियमितताएं
निरीक्षण के दौरान कई गार्डनों में अनियमितताएं पाई गईं। कुछ स्थानों पर फायर सेफ्टी के उपकरण अनुपलब्ध एवं एक्सपायर पाए गए, वहीं कई गार्डनों में कचरा प्रबंधन स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। इस पर निगम आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित संचालकों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
लाइसेंस-अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य
आयुक्त डॉ. सोनवणे ने कहा कि व्यावसायिक रूप से संचालित सभी मैरिज गार्डनों के लिए नगर निगम से लाइसेंस-अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है तथा सभी बारात घरों का निरीक्षण कर अनियमितताएं पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नियमित होगा निरीक्षण
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस और मानकों का उल्लंघन करने वाले गार्डनों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ सील बंदी की कार्यवाही की जावेगी। निगम आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि अग्निशमन सुरक्षा, स्वच्छता और पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करते हुए गार्डनों को नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
ये रहे शमिल
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री अम्बरीष सिंह, अभिमन्यु चतुर्वेदी, सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक तोमर एवं अन्य मौजूद रहे।