Rewa News: रीवा में मां और दादा के बीच थे अवैध संबंध, एक साथ बैठकर पी रहे थे शराब

बिछिया पुलिस ने हत्या के आरोपी को न्यायालय में किया पेश, भेजा गया जेल

 

रीवा। दादा की लाठियों से पीटकर हत्याकारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ हुई जिसमें उसने अवैध संबंधों को कारण बताया है। मां और दादा के बीच अवैध संबंध थे जिसकी वजह से उसने हत्या की थी। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि हत्या करने वाले आरेापी को पुलिस ने गिर तार किया है। रामसुमिरन साकेत निवासी बदरांव थाना बिछिया की हत्या एक दिन पहले उसके पोते करण साकेत ने की थी। वृद्ध दादा का अपनी बहू के साथ अवैध संबंध था जिसकी जानकारी युवक को हो गई थी। एक दिन पहले बहू और ससुर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी आरोपी घर आ गया।


आरोपी ने अपने दादा और मां की यह हरकत देखकर आग बबूला हो गया। उसने अपने दादा पर गुस्से में आकर कातिलाना हमला बोल दिया। डंडे से दादा की बेदम पिटाई की जिसकी वजह से उसकी स्पाट में मोत हो गई।


बताया गया है कि सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पोस्टमार्टम उपरांत आज लाश घर वालों को सौंप दिया गया है। आरोपी ने पूछतांछ में घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। 


उसने बताया कि दादा और मां के बीच अवैध संबंध थे जिसकी वजह से उसको अक्सर शर्मसार होना पड़ता था। उसने कई बार इसका विरोध भी किया था। एक दिन पहले उनको शराब पीते देखकर वह आग बबूला हो गया और उसने दादा की हत्या कर दी। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।


इनका कहना है-
आरोपी ने अपने दादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उससे घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई है। उसको आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया