Rewa News: लापता युवक की जंगल में मिली लाश, घर वालों ने जताई हत्या की आशंका

सेमरिया पुलिस स्पॉट में पहुंची, मौत के कारणों का लगा रही पता

 

रीवा। गत दिवस लापता हुए एक युवक की लाश आज झाड़ियां में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। युवक की मौत कैसे हुई है इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।


वहीं घर वालों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। बताया गया कि लापता युवक की लाश झाड़ियां में बरामद हुई है। ग्राम डाढ़ थाना सेमरिया में रहने वाला युवक प्रांसू साहू पिता हीरालाल साहू 22 साल गत दिवस घर से निकला था जिसके उपरांत वह गायब हो गया। घर वालों ने उसको हर जगह ढूंढने का प्रयास किया। 


काफी प्रयास के बाद भी युवक का पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई गई। सुबह युवक की लाश जंगल में झाड़ियां के बीच पड़ी हुई थी। कुछ चरवाहे जंगल गए हुए थे जिन्होंने दुर्गंध आने पर समीप जाकर देखा तो युवक की लाश पड़ी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।


बताया गया कि पुलिस ने लाश का मुआयना किया। युवक की लाश डिकम्पोज हालत में थी जिससे 3 से 4 दिन पहले उसकी मौत होने की जानकारी पुलिस दे रही है। वहीं घर वालों ने युवक की हत्या का संदेह व्यक्त किया है। 


उनका कहना है कि युवक को किसी ने मारा है और झाड़ियों में लाकर लाश फेंक दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


इनका कहना है-
एक युवक गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी 5 तारीख को थाने में दर्ज हुई थी। उसकी लाश आज जंगल में मिली है। तुरंत पुलिस स्पाट पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उपरांत मौत के कारण पता चल पाएगा। घटना को विवेचना में लिया गया है।
-विकास कपीस, टीआई सेमरिया