Rewa News: रीवा में रात को बदमाशों ने दो लोगों से की लूट, मोबाइल व रुपए छीने

सिटी कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, चंद घंटों में लूट का किया पर्दाफाश

 

रीवा। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पैदल जाने वाले दो लोगों के साथ लूट की घटनाकारित की है। बदमाश उनके पास से रुपये व मोबाइल छीनकर भागने में कामयाब हो गये। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। घटनाकारित कर भाग रहे दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। पीड़ितों से जो मशरुका बदमाशों ने लूटा था उसको जब्त कर लिया गया है। 


बताया गया है कि विनोद कोल पिता श्यामलाल कोल साकिन देवरी शिवमंगल सिंह थाना मऊगंज बीती रात अपने भतीजे रजनीश कोल के साथ मऊगंज से बस से रीवा आया था। रात में रेलवे स्टेशन जाने के लिए आटो नहीं मिला तो दोनों लोग पैदल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। 


जयस्तंभ थाना सिटी कोतवाली के पास आये तो दो अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे। बदमाशों ने उनको रोका और उनको धमकाते हुए मोबाइल व रुपये छीनकर भागने में कामयाब हो गये। रात में वहां कोई नहीं था जिसकी वजह से पीड़ितों को मदद भी नहीं मिल पाई। 


बताया गया है कि उन्होंने किसी तरह पुलिस तक सूचना पहुंचाई और लूट की जानकारी दी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने आरोपियों के बारे उनसे पूंछा और हुलिया के आधार पर दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया।


 आरोपियों ने पूछताछ में उनके साथ घटनाकारित करना स्वीकार किया है। जिन आरोपियों को दबोचा गया है उनमें बादल लोनिया पिता पताली लोनिया 20 साल साकिन कबाड़ी मोहल्ला व निखिल रजक उर्फ लल्ला पिता अंकित रजक 22 साल साकिन बड़ी पुल घोघर है। आरोपियों ने उनसे जो मशरुका लूटा था उसको भी जब्त कर लिया गया है।


 सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया है। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों ने लूट की घटनाकारित की थी जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। जो सामान उन्होंने लूटा था उसको भी जब्त कर लिया गया है।