Rewa News: रीवा में बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं, शराब दुकान के सामने नशेड़ियों  ने मचाया आतंक

झिरिया शराब दुकान के सामने युवक को बेल्ट से पीटने का वीडियो हुआ वायरल

 

रीवा। शहर में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु भले ही पुलिस दम भर रही है। एक दिन पुलिस ने हांका अभियान भी चलाया लेकिन उसके बाद अब पुलिस ठंडी पड़ गई। बीती रात शराब दुकान के सामने मोटर साइकिल से आए आरोपियों ने एक युवक को बेल्ट से पीटा।


उनके आतंक का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में आरोपी बीच सड़क में आतंक मचा रहे हे जिनको न तो पुलिस का डर है और न ही कार्रवाई की चिंता है। बताया गया है कि शराब दुकान के सामने नशेडियों ने आतंक मचाया। यहां पर एक युवक के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। रात में मोटर साइकिल से ब्दस मिनट तक सड़क में आतंक मचाते रहे।


 बाद में वहां से निकल गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी सड़क पर आतंक मचाते कैमरे में कैद हुए है। पीड़ित युवक कौन है इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।


डीजीपी ने जारी किए हैं आदेश
डीजीपी ने सभी जिलों को आदेश जारी किया है कि शाम के समय सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी करने वालों को पकड़े और उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। इसके लिए पहले दिन तो पुलिस ने पूरे लाव लश्कर के साथ अभियान चलाया और पूरे शहर में शराबियों की धरपकड़ की। 


उसके बाद तो पुलिस भी ठंडी पड गई और उसका अभियान भी गायब हो गया। शराब दुकानों के आसपास व चौराहे शाम से ही मयखाने बन जाते है जहां पर देर रात तक नशेड़ियों का आतंक देखने को मिलता है।