Rewa News: रीवा में महिला को झांसा देकर घुसे बदमाश, जेवर व कैश लेकर भागे

गढ़ थाने में महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपियों की तलाश जारी

 

रीवा। महिला को आज बदमाशों ने शासन की योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर उसके घर में घुस गए। महिला को बंधक बनाकर बदमाश घर से जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हेा गए। महिला ने हल्ला गुहार किया लेकिन तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गए। महिला ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में लिया हे। 


बताया गया है कि एक महिला को योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर बदमाशों ने लूटपाट की है। निर्मला कुशवाहा पति सुखलाल कुशवाहा 40 साल साकिन बुढ़वा थाना नईगढ़ी के घर में गत दिवस दो युवक अपाचाी मोटर साइकिल से आए थे। बदमाशों ने महिला से बोला कि उनकी जिस बहन की शादी हो चुकी है उसका आधार कार्ड दे दीजिए जिससे उसको शासन की योजना का लाभ मिल सके।


 महिला बहन का आधार कार्ड लेने घर के अंदर गई तभी दोनों बदमाश भी अंदर घुस गए। महिला को धक्का देकर गिरा दिया और बक्से में रखे सोने व चांदी के आभूषण व पांच हजार कैश लेकर भाग दिए। उनको भागता देखकर महिला ने हल्ला गुहार किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आ पाए।