Rewa News: रीवा में खनिज विभाग लापरवाह; अब पुलिस कार्रवाई के लिए उतरी, चार ओवरलोड ट्रक पकड़े

नौवस्ता चौकी में खड़ा कराया, उ.प्र. गिट्टी लेकर जा रहे थे ओवर लोड ट्रक

 

रीवा।  वाहन चेकिंग कर पुलिस ने खनिज के अवैध परिवहन का खुलासा किया है। बीती रात कई ट्रकों को पकड़ा गया। इन ट्रकों में क्षमता से अधिक माल लोड करके उसे ले जाया गया था। पुलिस ने चारों ट्रकों को जब्त कर लिया है और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 


बताया गया है कि नौवस्ता क्षेत्र में स्थित क्रेशरों से प्रतिदिन कई ट्रक ओवर लोड गिट्टी लोड करके निकलते थे। इसके संबंध में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी। बीती रात पुलिस ने नौवस्ता रोड पर धौचट गांव के समीप वाहनों की चेकिंग लगाई। 


चेकिंग में चार ट्रक मिले जिनमें परमिट से ज्यादा गिट्टी लोड की गई थी। पटरा लगाकर उसे ढका गया था। पुलिस ने चारों ट्रकों का नौवस्ता में वजन कराया तो उनमें दो गुना ज्यादा गिट्टी लोड होने की बात सामने आई। पुलिस ने चारों ट्रकों को जब्त कर उन्हें नौवस्ता चौकी में खड़ा करवा दिया गया। 


बताया गया है कि इन ट्रकों में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज लोड करके परिवहन किया जा रहा था। सभी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर उसे खनिज विभाग भेजा गया है जहां से उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई होगी। नौवस्ता क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक ओवर लोड निकलते है। क्षमता से अधिक खनिज लोड कर यूपी जाते है लेकिन खनिज विभाग ने इनको अभयदान दे दिया है जिसकी वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है।


बिना दस्तावेजों के गिट्टी पविहन करने वाला हाइवा जब्त
वहीं दैनिक गुड मॉर्निंग मऊगंज प्रतिनिधि से मिली सूचना के मुताबिक मऊगंज में पुलिस ने बिना दस्तावेजों के गिट्टी परिवहन करने वाले हाइवा को पकड़ा है। चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। 

बताया गया है कि मऊगंज में पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही थी। जांच में एक हाइवा वाहन आया जिसमें न बर प्लेट नहीं थी। उसको रोककर पुलिस ने जांच की जिस पर चालक के पास गिट्टी परिवहन की परमिट नहीं थी।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक के विरुद्ध खनिज चोरी का अपराध कायम किया गया है। इस ट्रक में नियमों की अनदेखी करते हुए खनिज लोड किया गया था।