Rewa News: रीवा में मानिकपुर का मातादीन भेजता है मिलावटी मावा
प्रशासन ने जब्त किया 3 क्विंटल संदिग्ध मावा, जांच जारी
नकली मिठाई की शिकायत पर प्रभु डेयरी, कृष्णा डेयरी, शगुन डेयरी सहित जिलेभर में तड़ातड़ छापे, मिठाई बेचने वालों में मचा हड़कंप
रीवा। कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल के निर्देश पर रक्षा बंधन त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए मिष्ठान प्रतिष्ठानों कारखानों एवं रीवा क्षेत्र में बाहर जाने वाले मावे एवं मिल्क केक की जाँच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा विशेष अभियान आरंभ किया गया है।
जाँच के दौरान प्रभू डेयरी एवं स्वीट्स रतहरा बाईपास से मावा दही एवं दूध, पयोर मिल्क डेरी स्वीट्स पडरा से पनीर एवं दही, कृष्णा डेयरी एवं स्वीट्स शांति बिहार कॉलोनी से दूध बिस्किट, शगुन डेरी कुठुलिया से दूध एवं दही, द्विवेदी मिष्ठान भंडार न्यू बस स्टैंड से ब$र्फी एवं समोसा ,कृपा स्वीट्स पीटीएस चौराहा से मिल्क केक के नमूने जाँच हेतु भेजे गए हैं।
सभी प्रतिष्ठानों में निरीक्षण के दौरान स्वच्छता की कमी पाए जाने से संचालकों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार गंगेव स्थित संध्या स्वीट्स में संदेहास्पद मिल्क केक एवं ब$र्फी पाए जाने पर समस्त मिठाइयों को नष्ट कराया गया।
मानिकपुर से आता है नकली मावा
त्योहार के समय रीवा में मानिकपुर की ओर से रेल एवं प्राइवेट गाड़ियों की सहायता से अमानक मावे की आवक की शिकायत प्राप्त होने पर पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में मानिकपुर उत्तर प्रदेश से रीवा में खपाने के लिए लाया जा रहा तीन क्विंटल संदेहास्पद मावा ज़ब्त किया गया। बताया गया है कि यह सामग्री मातादीन व्यापारी की है जो मानिकपुर चित्रकूट निवासी है और रीवा में मावा भेजता है।
ऐसे करें नकली मिठाईयों की पहचान
मिठाइयों की गुणवत्ता की सामान्य जाँच आम उपभोक्ता घरों पर भी कर सकते हैं। बाज़ार से खरीदे गए मावा में टिंचर आयोडीन डालने पर मावा काला हो जाय तो मावे में स्टार्च अर्थात मैदा आलू अथवा आरारोट इत्यादि की मिलावट हो सकती है।