Rewa News: रीवा में महासेवा अभियान का हुआ शुभारंभ

मातृ शक्ति के स्वस्थ रहने से ही समाज सशक्त होगा: जनार्दन मिश्र

 

रीवा। जिले भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर महासेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुरूआत हुई तथा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का भी शुभारंभ हुआ।


प्रधानमंत्री के लाइव समारोह को जिला चिकित्सालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम में देखा गया। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।


स्वस्थ्य व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में 967 व्यक्तियों की जांच की गयी। गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 87 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 


आयोजन अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पोषण माह में पोषण जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। 


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कलेक्टर प्रतिभा पाल, कमलेश्वर सिंह, डॉ. अजय सिंह, महामंत्री राजेश पाण्डेय, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. प्रतिभा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जन उपस्थित रहे।