Rewa News: रीवा में महाराजा कप 2024 टी-20 व्हाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

 महाराजा पब्लिक स्कूल बनी विजेता, ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल बनी उप विजेता 

 

रीवा। 21 नवंबर को महाराजा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित महाराजा कप 2024 टी-20 व्हाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महाराजा पब्लिक स्कूल एवं ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर महाराजा पब्लिक स्कूल ने बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाकर ज्योति स्कूल को 122 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्योति स्कूल ने 107 रन बनाए। महाराजा पब्लिक स्कूल 15 रनों से फाइनल का मुकाबला जीता।


मैन ऑफ द मैच दीपक पटेल को मिला जिन्होंने 33 रन बनाया साथ ही 2 विकेट लिए। मन ऑफ द टूर्नामेंट सूर्या पटेल ज्योति स्कूल को मिला जिन्होंने पूरी टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए साथ ही 66 रन बनाए। बेस्ट बॉलर का इनाम महाराजा पब्लिक स्कूल के आदित्य सिंह को मिला। अपकमिंग प्लेयर का इनाम अर्जुन शुक्ला को मिला। 


टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के संचालक देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर आनंद सिंह, प्राचार्य थॉमस परूआ, उप प्राचार्य मनोज त्रिपाठी उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा उनके खेल का प्रोत्साहन एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई। 


महाराजा पब्लिक स्कूल की तरफ से कोच कमलेश शुक्ला रहे कप्तान निहाल सिंह, आदर्श सिंह, निखिल सिंह, मो. सैफ, आर्यन सिंह अजय सिंह, अर्जुन शुक्ला, सागर सेन, आदित्य सिंह, दीपक पटेल, अनंत तिवारी, गौरव सिंह, संदेश नामदेव, कार्तिक तिवारी, आलोक सिंह बतौर टीम रही। 


ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल के कोच तरुण पटेल रहे , कप्तान ऋषभ पटेल, अभिषेक केसरवानी, हार्दिक मिश्रा, अर्पित मिश्रा, दक्ष मौर्य, प्रखर तनवानी, सूर्य देव पटेल, समर प्रताप सिंह, उत्कृष्ट तिवारी, सारांश पाण्डेय, आदित्य कुमार मिश्रा, दिव्यांश सिंह टीम के खिलाड़ी रहे।