Rewa News: रीवा में लुटेरों से बरामद हुआ लूटा गया सामान

रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने लिया था रिमांड

 

रीवा। पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरों को रिमांड मे लिया गया है जिनसे दूसरी घटना में लूटा गया मशरुका बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। बदमाशों की इस गैंग का पुलिस ने एक दिन पहले पर्दाफाश किया था जिनमें आरोपियों से लूट का पर्दाफाश हुआ था। आरोपियों से आगे की पूछताछ चल रही है। बताया गया है कि लुटेरों की गैंग को पुलिस ने दूसरी घटना में बरामदगी के लिए रिमांड में लिया है। 


गुढ़ पुलिस ने महसांव में हृुई चेन स्नेचिंग में इन बदमाशों को पकडा था। बदमाशों से पूछताछ में महसांव की घटना का खुलासा हुआ और उनसे लूटा गया मंगलसूत्र व मोटर साइकिल जब्त की गई। पुलिस ने तीनों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने रिमांड में लिया है। उक्त बदमाशों ने रामनई थाना रायपुर कर्चुलियान में एक दम्पत्ति से लूट की थी। 


बताया गया है कि बदमाश युवक का पर्स, पत्नी का बैग व मंगलसूत्र छीनकर भागने में कामयाब हो गये थे। इस घटना में लूटा गया मशरुका बरामद करने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके बताए स्थान से लूटा सामान भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

तीनों आरोपी आदतन अपराधी है और उनका अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपी आयेदिन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते थे। पुलिस उनसे दूसरी घटनाओं के बारे में भी सुरागरशी का प्रयास कर रही है।


एक आरोपी को सिविल लाइन पुलिस रिमांड में लेगी
जिन बदमाशों को पकडा़ गया है उनमें एक अरोपी अजय पाण्डेय साकिन चुनहाई कुआं पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली को सिविल लाइन पुलिस रिमांड में लेगी। गत दिवस उसने अपने साथी के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूट की घटनाकारित की थी।

एक युवक के साथ मारपीट की और अपने खाते में जबरदस्ती रुपये डलवा लिये थे जिसमें पुलिस आरोपियों की पताशाजी करने में लगी थी। आरोपी ने इस घटना को भी स्वीकार किया है जिस पर सिविल लाइन पुलिस उसको रिमांड में लेकर लूटा गया मशरुका बरामद करेगी।