Rewa News: रीवा में लोडर वाहन ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर, दो मृत

सगरा थाना क्षेत्र से घायलों को लाया गया था अस्पताल, पत्नी और दो बच्चे घायल

 

रीवा। मोटर साइकिल में सवार होकर परिवार सहित अपनी ससुराल जा रहा एक परिवार बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया। सामने से आगे एक बेकाबू लोडर वाहन ने मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मारी जिसकी वजह से मोटर साइकिल सवार पांचों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंची और घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से पिता व पुत्री की मौत हो गई। वही मां सहित दो बच्चे जख्मी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


बताया गया है कि मोटर साइकिल सवार दो लोगों की लोडर वाहन की ठोकर से मौत हो गई। ग्राम डेल्ही थाना बैकुंठपुर सुनील विश्वकर्मा पिता पिता रामगोपाल 28 साल एक दिन पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मोटर साइकिल से ससुराल सीधी जा रहा था। दोपहर वे लोग ग्राम लौआ थाना सगरा के पास आए तभी एक तेज रफ्तार लोडर वाहन सामने से आया।


लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चालक ने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसकी वजह से मोटर साइकिल सहित पांचो लोग सड़क में गिरकर जख्मी हो गई। दुर्घटना में लोडर वाहन को भी काफी नुकसान हुआ है जिसको छोड़कर चालक भागने में कामयाब हो गया। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। 


बताया गया कि घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंची। घायल सड़क में पड़े हुए थे जिनको पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से पिता व पुत्री अंशिका विवश्कर्मा 7 साल की मौत हो गई। 


वहीं मां और दो बच्चे अभी घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मर्ग के कायम का घटना को जांच में लिया है। दुर्घटना पिकअप चालक की लापरवाही से होना बताई जा रही है जो तेज गति से वाहन चलाते हुए जा रहा था।


इनका कहना है-
मोटर साइकिल को लोडर वाहन ने होकर मारी थी जिसमें मोटरसाइकिल में सवार युवक और उसकी पुत्री की मौत हो गई है। घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया था। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है। परिवार निमंत्रण में शामिल होने जा रहा था।
-अंकित मिश्रा थाना प्रभारी सगरा

ट्रैक्टर ने महिला को मारी ठोकर, अस्पताल में मौत
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से पैदल जा रही महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रैक्टर की ठोकर से महिला की मौत हो गई। कुंती साकेत पति राजपत साकेत 65 वर्ष निवासी गुढ़वा थाना गुढ़ मजदूरी करती थी। 


बीती शाम वह गोरगांव थाना रायपुर कर्चुलियान के पास पैदल वापस आ रही थी। उसी समय पीछे से एक ट्रैक्टर का चालक काफी तेजी सो वाहन चलाते हुए आया और महिला को ठोकर मारकर भाग गया। महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी जिसको आसपास के लोगों की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। बीती रात महिला की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।