Rewa News: रीवा में घुसे तेंदुए ने किया हमला, पांच जख्मी

त्योंथर तहसील के खतिलवार गांव का मामला, दो राज्यों के अधिकारियों ने डेरा डाला

 

रीवा। गांव में घुसकर तेदुएं ने आज जमकर आतंक मचाया। उसने हमला कर पांच लोगों को जख्मी कर दिया जिसके बाद पूरा गांव दहशत में आ गया। आनन-फानन में अधिकारी स्पॉट में पहुंच गए। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। तेदुआं यूपी सीमा में घुस गया है जिसके लिए अब दो राज्यों की पुलिस उसे पकड़ने में लगी हुई है। 


बताया गया है कि गांव में घुसकर तेंदुए ने आज जमकर आतंक मचाया। सुबह एक चौदह साल का बच्चा घर से शौच के लिए गया था तभी झाड़ियों के बीच में छिपे तेदुए ने उस पर हमला बोल दिया। हमले में बच्चा जख्मी हो गया। उसने हल्ला गुहार किया तो गांव के तीन लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। उसी बीच तेदुएं ने उन पर हमला बोल दिया। चारों लोगो को जख्मी करने के बाद तेंदुआ गांव के बाहर यूपी सीमा में स्थित एक खेत में जाकर छिप गया। 


बताया गया है कि घटना से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। प्रशासनिक अधिकारी व वन विभाग का अमला भी स्पॉट में पहुंचा। उधर यूपी के वन विभाग के अधिकारी भी स्पॉट में पहुंच गए। तेदुआ खेत में घुसा हुआ है जिसकी वजह से उसे वन विभाग के अधिकारी भी नहीं पकड़ पा रहे है जिसकी वजह से गांव के लोग दहशत में है।


यूपी के कर्मचारी को तेंदुए ने किया जख्मी
तेदुए के हमले से आज यूपी के वन विभाग के एक कर्मचारी जख्मी हो गये। खेत के पास यूपी वन विभाग के कर्मचारी ड्रोन कैमरा उड़ाकर तेदुए का लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। उन्होंने सुरक्षा के लिए हेलमेट लगा रखा था। खेत से तेदुआ बाहर निकला और उन पर झपट पड़ा। सिर में तेदुआ ने वार किया लेकिन हेलमेट की वजह से बच गए। उनको आंशिक चोट आई थी।


दो राज्यों को छका रहा तेंदुआ
तेंदुआ वर्तमान में राज्यों को छका रहा है। एमपी में लोगों पर हमला करने के उपरांत वह यूपी तरफ भाग गया है। यूपी एमपी के बीच एक नाले का फर्क है और नाले के दूसरी ओर खेत में वह घुस गया है जिसकी वजह से वन विभाग के अधिकारी उसे पकड़ने के लिए ऐढी चोटी का जोर लगा रहे है लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है।


इनका कहना है-
एक तेदुंआं सीमावर्ती गांव में घुसा था जिसने कुछ लोगों पर हमला किया था। सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी स्पाट में पहुंच गए है। तेदुआ यूपी के खेत में घुस गया है जिसकी वजह से यूपी के वन विभाग के कर्मचारी भी लगे हुए है।
- कन्हैया बघेल, थाना प्रभारी जनेह