Rewa News: खरगोन की महिला को रीवा के युवक से हुआ प्यार

दो बच्चों और पति को छोड़कर आ गई रीवा, खरगौन पुलिस ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में की दस्तयाबी

 

रीवा। एक महिला को युवक से प्यार हो गया। उसके प्यार में महिला इस कदर दीवानी हुई कि वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ आ गई। इस दौरान महिला उसके साथ शादी की तैयारी कर रही थी। उसकी दस्तयाबी हेतु शुक्रवार को पुलिस टीम रीवा आई और महिला केा बरामद कर अपने साथ ले गई। उसके प्रेमी को भी पुलिस पूछताछ हेतु ले गई है। 


बताया गया है कि युवक के प्यार में पागल महिला ने अपना सबकुछ छोड़ दिया। खरगौन में रहने वाली एक महिला केा रीवा के युवक से प्यार हो गया। आकाश साकेत निवासी रजहा थाना बैकुंठपुर खरगौन में रहकर काम करता था। 


वहां काम करते समय उसका परिचय महिला से हो गया और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। काफी समय तक प्रेम प्रसंग चला और घर वालों को उनके इस मोहब्बत की जानकारी हो गई तो पति विरोध करने लगा। युवक के प्यार में पागल महिला अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर युवक के साथ आ गई। 


बताया गया है कि पति उसको काफी तलाश करता रहा और फिर उसने खरगौन के थाने में जाकर रिपोट दर्ज कराई। उसको आकाश साकेत के साथ महिला के गायब होने का संदेह था जिसकी वजह से उसकी पतासाजी में खरगौन पुलिस शुक्रवार को बैकुंठपुर थाने आई। 


बैकुंठपुर पुलिस के साथ रजहा गांव में जाकर उसके घर में दबिश दी और बाद में महिला को दस्तयाब कर लिया। उसके प्रेमी आकाश साकेत को भी पुलिस अपने साथ ले आई। दोनों को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस अपने साथ खरगौन ले गई है। वहां पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।


शादी करने की जिद कर रही महिला
पुलिस महिला को बैकुंठपुर थाने लेकर आई लेकिन वह अपने पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी बल्कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद कर रही थी। घर वालों ने उसको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला तैयार नहीं हुई और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करती रही।


इनका कहना है-
खरगौन से एक महिला युवक के साथ रीवा आ गई थी। उसके गुमने की रिपोर्ट खरगौन में दर्ज थी जिसकी वजह से पुलिस शुक्रवार को रीवा आई थी। उनके साथ रजहा गांव में जाकर महिला को दस्तयाब किया गया है। महिला और युवक को लेकर पुलिस अपने साथ खरगौन चली गई है।
-जेपी पटेल, टीआई बैकुंठपुर