Rewa News: रीवा में बारिश के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने बस ऑपरेटरों को हिदायत
कंट्रोल रुम में आयोजित हुई बैठक, पुलिस ने जारी किए निर्देश
रीवा। बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस विभाग सड़क हादसों पर रोक लगाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने सभी बस आपरेटरों की बैठक कंट्रोल रुम में आयोजित की थी। बैठक में एएसपी आरती सिंह, आरटीओ मनीष त्रिपाठी, ट्राफिक प्रभारी अनीमा शर्मा, सूबेदार अंजली गुप्ता सहित शहर के प्रमुख बस ऑपरेटर मौजूद रहे। बरसात के मौसम में बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करवाने के निर्देश बस आपरेटरों को जारी हुए है।
एएसपी आरती सिंह ने कहा कि बस में कई यात्री सवार रहते है और उनकी सुरक्षा की जि मेदारी बस ड्राइवरों की होती है। आपकी एक गलती से कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है। इसलिए बसों का संचालन निर्धारित नियमों के तहत ही करें।
इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग नशेड़ी व आपराधिक प्रवृत्ति वाले बस चालक को काम पर न रखें। उनको समय-समय पर हादसों को रोकने के लिए ब्रीफ करें। यदि वे अधिक स्पीड में वाहन चला रहे है तो उसके संबंध में उनको टोंके और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए आदेशित करें। उन्होंने कहा कि नियमों के पालन में लापरवाही संबंधित बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समय-समय पर पुलिस का चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।