Rewa News: रीवा में डॉक्टर की हत्या के मामले में एक महिला सहित 3 आरोपी गए जेल, 2 की तलाश जारी
न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में बुलाकर पीटा था, अस्पताल में हुई थी मौत
रीवा। डाक्टर को धोखे से बुलवाकर उनकी हत्या करने वाले तीन आरोपियों से पूछताछ के उपरांत आज उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। हत्या करने वाले दो आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन उनके बारे में कोई सुरागरशी नहीं लग पाई है। ये दोनों आरोपी न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के डायरेक्टर नीलेश तिवारी और मैनेजर राजकुमार तिवारी बताये गए हैं। आरोपियों के पास से डंडे भी जब्त हुए हैं जो उन्होंने डाक्टर की पिटाई के लिए इस्तेमाल किये थे।
दर्ज कराना चाहते थे छेड़छाड़ का मुकदमा
बताया गया है कि आरोपी, डॉक्टर को पीटते हुए थाने ले गए थे। वे डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे। जब पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही किया गया तो वे डॉक्टर को अपने साथ वापस ले गए और उसे बेदम होने तक पीटा तथा सड़क पर फेंक दिया। पुलिस को गष्ट में देख आरोपियों ने अपने एक परिचित को भेजकर बेसुध डॉक्टर को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया था। दरअसल न्यूसंकल्प नशामुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रसून तिवारी को शक था कि डॉक्टर उसकी पत्नि से आपत्तिजनक बातें करता है।
कई महीनों की नहीं दी थी सैलरी
वहीं डॉक्टर रुद्रसेन गुप्ता के परिजनों का कहना है कि न्यूसंकल्प नशामुक्ति केंद्र के डायरेक्टर द्वारा डॉ. को कई महीनों से सैलेरी नही दी गई थी जिसके कारण डॉक्टर ने दो महीने पहले ही काम पर जाना बंद कर दिया था इस कारण न्यू संकल्प नशा मुक्ति कें द्र के डायरेक्टर से डॉक्टर की अनबन रहती थी। वे डॉक्टर पर छेड़खानी के आरोप में फसाना चाहते थे। सोमवार की दोपहर उन्होंने डॉक्टर को नशा मुक्ति केंद्र बुलाकर उन्हें बंधक बनाया और उन्हें पीट-पीटकर मार डाला।
फोन करके बुलाया था
मृतक डॉक्टर की पत्नि सुनीता गुप्ता ने बताया कि वे हाउस वाइफ हैं और बेटी दीक्षा गुप्ता कक्षा १० की छात्रा है। बेटी को कोई भाई नहीं है। रक्षाबंधन पर बेटी ने पिता को ही राखी बांधी थी। तकरीबन सोमवार के तीन बजे नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर ने डॉक्टर को फोन कर के बुलाया था कि ऑफिस आ जाओ बैकुण्ठपुर जरूरी काम से चलना है। पत्नि ने बताया कि डॉक्टर बेटी को कहकर निकले थे कि जल्दी घर लौटकर आ जाऊंगा। क्या पता था कि दोबारा अब वे लौटकर नहीं आएंगे, उनकी लाश आएगी।
दो आरोपी पति- पत्नी
बताया गया है कि ढेकहा मोहल्ले में संचालित न्यू संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में डाक्टर की पीट-पीट कर हत्या की गई थी। डा. रुद्रसेन गुप्ता साकिन पडऱा को डायरेक्टर शशांक तिवारी ने आफिस में बुलाया था। उन पर एक महिला के साथ छेडख़ानी करने का आरोप लगाए और अपने साथियों के साथ मिलकर कातिलाना हमला कर दिये जिसमें उनकी मौत हो गई थी। हमला करने वाले तीन आरोपी प्रसून तिवारी, शशांक तिवारी व प्रियंका तिवारी को पुलिस ने कल ही अभिरक्षा में ले लिया था। उनसे रात में हत्याकांड के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई।