Rewa News: रीवा में प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चोरहटा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। प्रेम क्रीड़ा करने के बाद युवक ने शादी करने इंकार कर दिया जिससे व्यथित होकर युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। पुलिस ने आज घर वालों के बयान लिए जिसमें प्रेम प्रसंग का कारण घर वालों ने बताया है। पुलिस ने मर्ग कायम का घटना को जांच में ले लिया है। जांच के बाद प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
बताया गया है कि एक युवती ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सोनम कोल पिता भगवानदीन कोल निवासी अमिरती थाना चोरहटा ने एक दिन पहले युवती ने अपने घर के समीप पेड़ में फांसी का फंदा लगाया था। घर वालों को पता चला तो वे युवती को नीचे उतर कर उसे आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए।
डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल में पंचनामा कार्रवाई की है जिसमें परिजनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की जानकारी दी है। बताया गया है कि युवती का पिछले 3 सालों से संदीप कोल निवासी हरदी थाना गुढ़ के साथ प्रेम प्रसंग चलता था और दोनों मोबाइल में भी बातचीत करते थे।
युवती उससे शादी करना चाहती थी। इसके बारे में उसने घर वालों को भी बताया था। घटना के दो दिन पहले घर वालों ने लड़के से बातचीत की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इस बात का पता जब युवती को चला तो उसने दुखी होकर फांसी लगा लिया।
पुलिस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। वही अब घटना की जांच कर प्रेमी की भूमिका का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घर वालों की विस्तृत बयान होंगे जिसके उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
नवब्याहता को दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, जहर खाकर की आत्महत्या
दहेज लोभी ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर नवब्याहता ने जहर खा लिया। घर वाले तुरंत उसको अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का सनसनीखेज का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि प्रमिला माझी पति उदित माझी 24 वर्ष निवासी गाढ़ा थाना जवा ने अपने घर में जहर खा लिया था। घर वालों को घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई जब उसकी हालत खराब हो गई। वे आनन-फानन में महिला को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आये जिसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मायके पक्ष के लोग पहुंंचे जिन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला को शादी के बाद से ससुराल वाले लगातार मायके से दहेज लाने के लिए परेशान कर रही थी। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।