Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े चोरों ने चटकाया घर का ताला, नकदी व जेवर लेकर फरार
बिछिया पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपियों के बारे में नहीं लगा सुराग
रीवा। शहर में चोर इतने बेखौफ हो गए है कि वे घटनाएं करने के लिए रात का भी इंतजार नहीं करते है। दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक घर में घटना की है। चोर घर से जेवर व नकदी लेकर भागने में कामयाब हो गये। घटना की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि दिनदहाड़े चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया। कार्तिक तिवारी पिता कृष्णकांत तिवारी निवासी लोही थाना बिछिया के पिता टीकमगढ़ में प्रोफेसर है जिनकी तबियत खराब होने की वजह से मां टीकमगढ़ चली गई थी।
युवक अपने घर में अकेले था जो दोपहर ताला बंद करके कोचिंग में चला गया था। इस बीच उसके सूने घर में चोरों की नजर पड़ गई। दिन के उजाले में चोर घर के अंदर घुसने में कामयाब हो गये और ताला तोड़कर अलमारी में रखे दस हजार रुपए कैश सहित लाखों रुपए के आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गये। आसपास के लोगों को भी घटना के बारे में पता नहीं चला।
खंभे में लगे बिजली के तार चोरों ने काटे
अज्ञात चोरों ने खंभे में लगे बिजली के तार काटे है। चोर काफी बड़े एरिया के तार निकाल ले गए और तीन विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिये। ठेकेदार ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है। बताया गया है कि मनगवां थाना क्षेत्र में नयी लाइन बिछाने का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
बरसात की वजह से कुछ माह से काम बंद था। इस बीच किसी ने 1200 मीटर बिजली के तार काट लिये और तीन विद्युत पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ठेकेदार को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है। तार विसर्जन पटेल, कमलेश सोनी के घर के पास, कोरियान टोला, टिकुरा तालाब के पास काटी गई थी। पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।