Rewa News: रीवा में बेटी की शादी के लिए रखे गए जेवर व कैश लेकर बदमाश फरार, सदमे में पीड़ित परिवार

गढ़ थाने में लिखवाई घटना की रिपोर्ट, आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस

 

रीवा। घर में बेटी की शादी थी और परिवार ने उसे देने के लिए लाखों रुपए कीमत के जेवर बनवाए थे लेकिन बारात आने से पहले चोर पहुंच गए। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर अंदर से कैश व जेवर चोरी कर लिए।

 

शनिवार सुबह घटना के बारे में उनको पता चला तो उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एक अन्य घर में भी बदमाश घुसे थे और वे भी कैश व आभूषण ले जाने में कामयाब हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 

 


बताया गया है कि बीती रात चोरों ने एक बड़ी घटना की है। ग्राम अगडाल थाना गढ़ में रहने वाले श्यामशरण तिवारी का पूरा परिवार रात को घर में सो रहा था। रात को पीछे से सेंधमारी कर चोर अंदर घुसने में कामयाब हो गए। घर के कमरों में उन्होंने तलाश किया तो वहां पेटियां रखी हुई थी।

सारी पेटियां चोर उठा ले गए और उसको बाहर लेकर तोड़े। उसमें परिवार के सात लाख रुपए कैश व आभूषण रखे थे। एक अन्य घर में भी चोरों ने घटना की है। उसी तरह दूसरे घर में भी घुसे और वहां से कैश व आभूषण लेकर भागने में कामयाब हो गए। 


बताया गया है कि शनिवार सुबह चोरी के बारे में घर वालों को पता चला। वे सोकर उठे तो उनके घर का पूरा सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने स्पॉट का बारीकी से मुआयना किया। चोरी करने वाले आरोपी कौन थे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीें मिली है। 


घर वाले अंदर सो रहे थे जिनको रात में चोरों के बारे में पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। टीआई अवनीश पाण्डेय ने बताया कि चोरी की कम्पलेन आई है जिसको विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।


शादी वाले घर बन रहे चोरों के टारगेट
ग्रामीण क्षेत्रों में इस  समय सबसे ज्यादा चोरियां हो रही हे। सबसे ज्यादा चोरों के टारगेट शादी वाले घर बन रहे है। जिन घरों में शादी रहती है और वहां जेवर और कैश मिलने की ज्यादा संभावना रहती है। इसलिए चोर ऐसे घरों को टारगेट करते है जहां पर शादी होने वाली होती है। उन घरों में घुसकर चोरियां करते है। अगडाल में जहां चोरी हुई है वहां पर बेटी की शादी होने वाली थी और शादी के लिए जेवर व कैश घर वाले रखे थे जो चोरों के हांथ लग गए।