Rewa News: रीवा में सेमरिया ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व विधायक के खिलाफ थाने में सौंपा ज्ञापन
महिला अधिकारी पे आक्रमण को आमादा हुए, थाने में 36 घंटे का किया था धरना-प्रदर्शन
रीवा। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के सेमरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र अग्निहोत्री, शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेतनाथ पटेल, मझियार ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, बनकुइंया ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सोहगौरा चारों के नेतृत्व में चोरहटा थाना पहुंचकर चोरहटा थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए चारों ब्लॉक अध्यक्षों ने बताया कि 25 जुलाई को सेमरिया क्षेत्र के पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी और उनके साथ आपराधिक प्रवृत्ति के सैकड़ों समर्थकों द्वारा पुलिस की महिला अधिकारी (सीएसपी) रीवा रीतू उपाध्याय के साथ अर्मायादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके ऊपर हमला करने का प्रयास किया गया।
पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बार-बार समझाने के बाद भी वे झगड़ा करने के लिए आमादा रहें तथा मांग करते रहे कि विधायक सेमरिया अभय मिश्रा के खिलाफ संगीन अपराध की धारा लगाई जाएं।
पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें बार-बार उन्हें समझाईश दी जाती रही कि जांच के बाद समुचित कार्यवाही की जाएगी किन्तु पुलिस अधिकारियों की बात न मानकर वह थाने में घुसकर गांली-गलौच अभद्रता करते रहे।
पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी एवं उनके साथ आए आपराधिक प्रवृत्ति के दिनेश शुक्ला निवासी सेमरिया, सहित सैकड़ों लोग महिला अधिकारी के ऊपर आक्रमण करने को आमादा हुए तथा थाने मे अनाधिकृत रूप से 36 घंटे का धरना प्रदर्शन किया। जबकि किसी भी थाने में किसी का इस प्रकार धरना-प्रदर्शन करना गैर कानूनी है, एवं अपराध की श्रेणी में आता हैं।
सभी अध्यक्षों ने कहा जब एक महिला पुलिस अधिकारी एवं थाना के कर्मचारी ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बीच असहाय बने रहे तब आम लोगों का जीवन कैसे सुरक्षित रहेगा विचारणीय प्रश्न हैं।
वहीं सभी अध्यक्षों ने पूर्व विधायक के.पी. त्रिपाठी, विनोद शुक्ला सहित जो लोग इस कृत्य में संलग्न थे जिसका वीडियों भी उपलब्ध हैं। उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की हैं। यदि इनके विरूद्ध कोई कार्यवाही ना की गयी तो इसी प्रकार से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शासकीय कार्य को सम्पादित करने में बाधा डालते रहेंगें। और पुलिस प्रशासन का खौफ सदा-सदा के लिए समाप्त हो जाएगा।
इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के शाहपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेतनाथ पटेल, मझियार ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, बनकुइंया ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सोहगौरा सेमरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र अग्निहोत्री मौजूद रहें।