Rewa News: रीवा में कुर्की वारंट लेकर पहुंची पुलिस के साथ घर वालों ने किया झूमा-झटकी का प्रयास, शासकीय कार्य में डाली बाधा

बैकुंठपुर पुलिस ने पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण

 

रीवा। कुर्की वारंट लेकर एक महिला के ससुराल पहुंची पुलिस के साथ घर के सदस्यों ने झूमाझटकी का प्रयास किया और काफी देर तक हंगामा मचाते रहे। पुलिस की कार्रवाई में अवरोध डालने का प्रयास किया। पुलिस ने शासाकीय कार्य में अवरोध डालने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। वहीं घटनाकारित करने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे है जिनकी पुलिस पतासाजी में जुट गई है। 


बताया गया है कि कुर्की वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस के साथ ससुराल वालों ने झूमाझटकी का प्रयास किया। पति-पत्नी के बीच तलाक के प्रकरण में कुटुम्ब न्यायालय ने सम्पत्ति कुर्की का आदेश जारी किया गया था। वारंट के पालन में बैकुंठपुर पुलिस बीती रात आरोपी पति राहुल गुप्ता के घर पहुंची जिस पर पति भागने में कामयाब हो गया। 


बताया गया है कि पुलिस ने न्यायालय से जारी कुर्की वारंट के बारे में घर वालों को जानकारी दी लेकिन घर वाले हंगामा करने लगे और सामान को जब्ती करने से रोक दिया। काफी देर तक पुलिस घर में रही और आरोपियों द्वारा हंगामा किया जा रहा था। बाद में पुलिस उनको समझाबुझाकर वापस लौट आई।


 पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। रात में ही सारे आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी।


महिला को दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
उक्त आरोपी महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। महिला गंगेव की रहने वाली अनामिका गुप्ता थी जिसकी शादी राहुल गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद लगातार पैसों की डिमांड ससुराल वाले कर रहे थे और उसको प्रताड़ित कर रहे थे जिस पर महिला ने पति से तलाक ले लिया था। उसके बाद न्यायालय ने भरण पोषण हेतु राशि देने का आदेश दिया था लेकिन वे राशि जमा नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से कुर्की का आदेश जारी किया गया।


पुलिस ने ससुराल से जब्त किया सामान
पुलिस ने मंगलवार को महिला के ससुराल में जाकर दहेज का सामान जब्त किया है। दहेज के सामान को जब्त किया है जिसमें फ्रीज, टीवी, अलमारी, वाशिंग मशीन सहित अन्य सामान थे। यह सारा सामान पीड़िता को शादी पर मायके वालों ने दिया था जिसको पुलिस वापस लेकर आई हे और उसे सुपुदर्गी में दे दिया।


इनका कहना है-
न्यायालय से कुर्क वारंट जारी हुआ था जिसके पालन हेतु पुलिस गई थी। घर वालों ने हंगामा किया और शासकीय कार्य में बाधा डाला। उनको वारंट की जानकारी भी दी गई इसके बाद भी वे हंगामा करते रहे। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है।
-उमेश प्रजापति, एसडीओपी सिरमौर