Rewa News: रीवा में नशे से धुत्त युवकों की कार डिवाइडर से भिड़ी, एक धराया
अमहिया थाने की पुलिस स्पाट में पहुंची, सिरमौर चौराहे की घटना
रीवा। नशे में धुत्त होकर कार चला रहे युवकों का वाहन आज बेकाबू होकर पहले से डिवाइडर से भिड़ा और फिर बाद में कृष्णा राजकपूर अडिटोरियम के पास आकर रुका। कुछ लोग वहां पर खड़े थे जो घटना से पहले हट गए जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। कार में बैठे सभी लोग भाग गए लेकिन एक युवक पुलिस को मिल गया जो बहुत ज्यादा शराब पिए हुए था।
बताया गया है कि शराबियों का वाहन आज बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। कुछ युवक आज कार में सवार होकर सिरमौर चौराहे तरफ आ रहे थे। कृष्णा राजकपूर अडिटोरियम के सामने आने पर उनकी कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
इसके बाद वह लहराते हुए कृष्णा राजकपूर अडिटोरियम की बाऊंड्री के पास आकर रुकी। उसमें कुछ युवक सवार थे जो हादसे के बाद गाड़ी से उतरकर भाग दिए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि एक युवक काफी शराब पिए हुए था जिसकी वजह से वह नहीं भाग पाया और पुलिस के हांथ लग गया। उक्त युवक को पूछताछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई। आरोपियों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने की कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें सवार युवकों के शराब का सेवन करके वाहन चलाने की जानकारी मिली है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।