Rewa News: रीवा में तिवारी ट्रेवल्स के बस ऑपरेटर ने प्रेमिका के साथ मिलकर कंडक्टर से की मारपीट

सड़क में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा; अमहिया थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे दोनों पक्ष, काफी देर तक मचा रहा बवाल

 

रीवा। बस आपरेटर ने मंगलवार को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर एक कंडेक्टर और उसकी बहन के साथ मारपीट की है जिसमें उनको चोट आई है। सड़क में हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला जिसकी वजह से सड़क में तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। बाद में दोनों पक्ष थाने आ गए और रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


बताया गया है कि एक बस आपरेटर ने कंडेक्टर के साथ मारपीट की है। बस कंडेक्टर बबलू शुक्ला आज बस के साथ रीवा आया था। नए बस स्टैण्ड में उसके साथ आपरेटर अशोक तिवारी ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर मारपीट की। बस स्टैण्ड में उस पर काफी देर तक थप्पड़ बरसाए। बस में कंडेक्टर की बहन थी जो बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की है। इस घटना से काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। 


बताया गया है कि वहां से वे लोग चले तो सिरमौर चौराहे में फिर उनके साथ मारपीट की। सड़क के बीचोंबीच हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। कंडेक्टर ने अमहिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन घटनास्थल समान थाने का था जिस पर उसको समान थाने भेजा गया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।