Rewa News: रीवा में सरेराह युवक को रोककर आरोपी ने कैंची से किया कातिलाना हमला

सिटी कोतवाली पुलिस स्पॉट में पहुंची, आरोपी धराया

 

रीवा। दोपहर एक युवक पर मोहल्ले के दादा ने कैंची से जानलेवा हमला बोल दिया। उसके सीने के पास कैंची से वार किया जिसकी वजह से वह ज मी हो गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आरोपी को दबोच लिया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई और ज मी युवक को उपचारार्थ अस्पताल भिजवाया। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि सरेराह युवक पर आरोपी ने कैंची से जानलेवा हमला बोल दिया। रमजान खान 23 साल निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली आज अपने दोसत इमरान खान के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था। 


वह घोघर मोहल्ले के पास आया तभी आरोपी बाबू ब्लैकी ने उसे रोक लिया। आरोपी ने उस घूरने का आरोप लगाया और उसको गालियां देने लगा। युवक ने उसको गाली देने से मना किया जिस पर आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी कैंची उसके सीने के पास मार दी जिसकी वजह से वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर पड़ा। 


बताया गया है कि हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक को काफी ज्यादा चोट थी जिस पर तुरंत उसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।


घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। कैंची युवक के सीने में काफी अंदर घुस गई है जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
एक युवक पर आरोपी ने कैंची से हमला कर दिया था जिसकी वजह से उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली