Rewa News: रीवा में युवक के साथ मारपीट कर आरोपियों ने किया अगवा करने का प्रयास

बिछिया पुलिस ने दर्ज किया मामला, तीन आरोपी धराए

 

रीवा। बीती शाम बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने एक युवक को रास्ते में रोक लिया। उसके साथ मारपीट की और फिर में उसका बोलेरो वाहन में बैठाकर अपहरण करने की कोशिश की। उसी समय पुलिस स्पॉट में पहुंच गई जिसकी वजह से आरोपी कामयाब नहीं हो पाए।


जानकारी के मुताबिक निखिल चौरसिया निवासी महसांव एक दिन पहले रीवा आया था और यहां से काम निपटाने के बाद वह शाम को अपने घर जा रहा था। चिरहुला मंदिर के सामने गीता सुपर बाजार के पास बोलेरो वाहन से आए तीन आरोपियों ने उसको रोका। 


युवक के गाड़ी रोकते ही आरोपी उसके साथ विवाद करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उसकेा जबरदस्ती अपने बोलेरो में बैठाकर ले जाने का प्रयास करने लगे। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और काफी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। 

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें अंकित, शुभम और कृष्णा थे जिनसे युवक का पुराना विवाद चलता था। मोबाइल को लेकर उनके बीच झगड़ा था जिस पर आरोपियों ने मारपीट की और अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपियों की बोलेरो को भी जब्त कर लिया है। 


इनका कहना है-
एक युवक को बीती शाम बोलेरो से आरोपियों ने अगवा करने का प्रयास किया था। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-मनीषा उपाध्याय, थाना प्रभारी बिछिया