Rewa News: रीवा में जलकर के बड़े बकायादारों पर नपानि ने कसा शिकंजा, आधा सैकड़ा नल कनेक्शन काटे

नपानि आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणें के निर्देश पर उपायुक्त दीपक पटेल ने संभाला मोर्चा

 

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम टीम ने जलकर के बड़े बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर निगम उपायुक्त दीपक पटेल के नेतृत्व में मंगलवार  को नगर निगम की जलकर वसूली एवं राजस्व टीम द्वारा वार्ड 15 में व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए लगभग 40 से अधिक नल कनेक्शनो को विच्छेद किया गया।


निगम आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जलकर राशि जमा न करने वालो बड़े बकायादारो एवं अवैध कनेक्शनधारियों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही अवैध नल कनेक्शन पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जावेगी। 


इस दौरान राजस्व टीम द्वारा सम्पत्तिकर के बड़े बकायादारो को नोटिस जारी की गई एवं समय सीमा में सम्पत्तिकर न जमा किए जाने पर तालाबंदी की कार्यवाही भी की जावेगी। उक्त कार्यवाही में नगर निगम उपायुक्त  दीपक पटेल, राजस्व अधिकारी  नीलेश चतुर्वेदी, जलकर वसूली एवं राजस्व दल मौजूद रहा।