Rewa News: रीवा में बदमाशों ने जेवर खरीदने के बहाने ज्वेलरी शॉप से पार कर दिए लाखों के जेवर
शहर के ढेकहा स्थित मनीष ज्वेलर्स में हुई वारदात, पुलिस बदमाशों की पतासाजी में जुटी
रीवा। शहर में एक के बाद एक घटनाएं हो रही है और पुलिस बदमाशों तक पहुंचने में पूरी तरह से नाकाम है। सर्राफा दुकानों में लगातार घटनाएं हो रही है। आज फिर एक सर्राफा दुकान में अज्ञात बदमाश सामान खरीदने के बहाने आए और दुकान से जेवर लेकर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया है कि सर्राफा दुकान से बदमाश लाखों रुपए के जेवर समेटकर भाग गए। ढेकहा थाना सिविल लाइन में संचालित मनीष ज्वेलर्स में दोपहर दुकानदार बैठा हुआ था। दो युवक सामान खरीदने के बहाने आए थे। दुकानदार से अलग-अलग सामान दिखाने को बोल रहे थे। दुकानदार को व्यसत देखकर एक बदमाश डिब्बे से चार लाख के जेवर निकाल लिया और चुपके से दुकान के बाहर चला गया। दूसरा बदमाश कुछ देर गहनों को देखा और दस मिनट बादा लौटकर आने की बात बोला और वह भी चला गया।
बताया गया है कि दोनों बदमाश जेवर लेकर भागने में कामयाब हो गए। दुकानदार जब सारे जेवर समेटकर रखने लगा तो एक डिब्बा से जेवर गायब थे। उसने आसपास के लोगों के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने शहर के दूसरे थानों को भी सूचना भिजवाकर बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई लेकिन उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
आए दिन हो रही घटनाएं
शहर के भीतर बदमाश घूमकर घटनाएं कर रहे है। रक्षाबंधन के दिन भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता को बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर जेवर उतरवा लिये थे और उसे लेकर भाग गए। इसके पहले दर्जन भर से ज्यादा सर्राफा दुकानों में ठगी की घटनाएं हो चुकी है। ठगी करने वालों में महिलाएं भी शामिल है जिनके बारे में कोई सुरागरशी नहीं लग पाई है।
सर्राफा दुकान में देा बदमाश सामान खरीदने आए थे और जेवर चेारी करके ले गए है। दुकानदार की सूचना पर तत्काल पुलिस स्पाट में पहुंच गई थी। आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।
-अनिल सोनकर, एएसपी रीवा