Rewa News: रीवा में बदमाशों ने महिला से की चेन स्नेचिंग, बदमाशों का पता नहीं लगा पाई पुलिस

सिटी कोतवाली में दर्ज हुआ प्रकरण, आरोपियों में लड़की भी शामिल

 

रीवा। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना की है। बदमाश महिला की चेन खींचकर बाइक से सावार होकर भाग गये। बाइक में एक लड़की भी बैठी थी जो अपने चेहरे को बांधे हुए थी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच मकें लिया है। 


बताया गया है कि बदमाशों ने महिला के गले से चेन खींची है। कुसुम नामदेव पति ताराचंद्र नामदेव निवासी पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली संजय गांधी अस्पताल में इलाज करवाने गई थी और दोपहर अस्पताल से वापस अपने घर लौट रही थी। 


मोहल्ले के पास पहुंचने पर एक लड़का आया और झपट्टा मारकर उनके गले से चेन खींच कर भाग दिया। आगे उसका साथी गाड़ी लेकर खड़ा था जिसमें बैठकर वह भाग गया। उस गाड़ी में एक लड़की भी बैठी थी जो अपने चेहरे को गमछे से ढके थी।


बताया गया है कि हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई। बदमाशों को पकड़ने के लिए हर तरफ नाकाबंदी की गई। बदमाश पुलिस की पकड़ में नही आये। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है।


इनका कहना है-
एक महिला अस्पताल से इलाज करवाकर वापस लौट रही थी। मोटर साइकिल में सवार अज्ञात बदमाश उनकी चेन खींचकर भागने में कामयाब हो गये। अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-श्रंृगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली