Rewa News: रीवा में शराब तस्करों ने युवक के साथ मारपीट कर की हत्या, झोपड़ी में लगाई आग
चोरहटा पुलिस स्पॉट में पहुंची, घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की चल रही तलाश
रीवा। बीती रात आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी थी और उसके बाद युवक पर हमला किया। रात में पुलिस स्पॉट में पहुंच गई जिसने युवक के शव को अस्पताल भिजवा दिया। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पतासाजी का प्रयास पुलिस कर रही है।
बताया गया है कि शराब तस्करों ने बीती रात एक युवक की हत्या कर दी। ग्राम दुआरी थाना चोरहटा में रहने वाले पिंटू परौहा पर बीती रात आरोपियों ने हमला बोल दिया। वह अमरैया गांव के पास स्थित एक झोपड़ी में था। रात को कुछ स्थानीय लोगों से उसका झगड़ा हो गया जिन्होंने पहले झोपड़ी में आग लगाई और फिर युवक पर हमला बोल दिया।
उसके साथ डंडे से मारपीट की जिसमें वह जख्मी हो गया। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। जख्मी हालत में उसे छोड़कर आरोपी भागने में कामयाब हो गये। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि युवक की हत्या से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया। घटनाकारित करने वाले आरोपी कौन-कौन थे इस बारे में पुलिस पता लगा रही है। कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है जिनसे पूछतांछ चल रही है। आरोपियों के कुछ नाम पुलिस को पता चले है जिनके बादे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया जा रहा है।
अवैध शराब बिक्री की वजह से हुआ विवाद
उक्त युवक का अवैध शराब बिक्री की वजह से विवाद हुआ था। आरोपियों से उसका अवैध शराब बिक्री की वजह से झगड़ा हुआ था और बाद में रजिश शुरू हो गई थी। बीती रात जब युवक बैठा हुआ था तभी उस पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। उस समय युवक के कुछ अन्य दोस्त भी थे जिन्होंने उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये।
18 जगहों पर बेंची जाती है शराब और कोरेक्स
चोरहटा के दुआरी अमरैला गांव में कई स्थानों पर अवैध शराब और कोरेक्स बेंची जाती है। आरोपियों ने सरकारी जमीनों में कब्जा करके झोपड़ियां बना ली है और वहां से अवैध शराब व कोरेक्स बेंचते है। करीब 18 स्थानों पर यह नशे का कारोबार चलता है।
आसपास के लोगों ने बताया कि डेढ़ साल वे इसकी सूचना टीआई और एसपी को दे रहे है लेकिन नशा कारोबारियों के विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है जिससे आरोपियों के हौंसले भी बढ़े हे। शराब पीकर आये दिन लोग यहां पर विवाद करते है।
इनका कहना है-
बीती रात एक युवक के साथ मारपीट कर आरोपियों ने झोपड़ी में आग लगा दी थी। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक को अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। संदेहियों को पकड़ लिया गया है जिनसे अभी पूछतांछ चल रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा