Rewa News: रीवा में परिवार के लोगों ने सेना के जवान के घर की बाऊंड्री गिराई, दी धमकियां

पीड़िता का आरोप- सोहागी पुलिस ने आश्वासन देकर कर दिया चलता

 

रीवा। देश की सीमा की रक्षा में तैनात जवान का परिवार ही सुरक्षित नहीं है। वह अपनी ड्यूटी में तैनात हैं और इधर उसके घर में तोड़फोड़़ करने के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज कर विवाद किया जा रहा है। मामले की शिकायत पीड़िता ने थाना में की है लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। घटना जिले के सोहागी थाना क्षेत्र की है। 


जानकारी के अनुसार पंछा निवासी देवाकुश तिवारी सीआरपीएफ में पदस्थ है। उनकी पत्नी रश्मी तिवारी गांव में ही रहती है। गत् दिवस बगल में रहने वाले लक्ष्मीकांत तिवारी व उनका बेटा प्रकाश तिवारी ने उनके घर की बाउण्ड्रीवाल तोड़ दी और विरोध करने पर रश्मी तिवारी के साथ गाली-गलौज कर विवाद शुरु कर दिया। घटना के बाद पीड़िता ने सोहागी थाना पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


 पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक पुलिस का ढुलमुल रवैया देखने मिल रहा है। पुलिस कार्रवाई करने की वजाय आरोपियों को ही प्रश्रय दे रही है। पीड़ित रश्मी तिवारी का कहना है कि उन्होने गांव में मकान खरीदा था जो काफी पुराना है। वह घर का मर मत कार्य करा रही है। इसी दौरान दोनो आरोपियों ने कब्जा करने की नीयत से बाउण्ड्रीवाल तोड़ दी और रास्ता बना लिया। 


पीड़िता ने बताया कि श्रमिकों को बुलाकर मर मत कार्य प्रारंभ कराया तो लक्ष्तीकांत व उनके परिवार के सदस्यों ने श्रमिकों पर पत्थरबाजी शुरु कर दी और उन्हे भगा दिया। पीड़िता ने सोहागी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई तो वहां भी उसकी सही ढ़ंग से सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। जमीन उसके बेटे अभिषेक तिवारी के नाम पर है। इसके बाद भी लक्ष्मीकांत व उनके परिवार के सदस्य विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे हैं।