Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रक पहाड़ में उतरते समय पलटा, नारियल की बोरियां कार में गिरी, चालक की मौत

सोहागी पहाड़ में तड़के हुआ भीषण हादसा, खलासी गंभीर रूप से घायल 

 

रीवा। सुबह एक बेकाबू ट्रक पहाड़ से उतरते समय पलट गया। ट्रक में नारियल लोड था जिससे उसकी बोरियां पास से गुजर रही एक दूसरी कार के ऊपर गिरी जिससे वह कार में भी क्षतिग्रस्त हो गई।

ट्रक चालक की स्पाट में ही मौत हो गई जबकि खलासी जख्मी हो गया था। आसपास के लोागें की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। घायल को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। 


बताया गया है कि ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गई। तमिलनाडू से एक ट्रक नारियल लोड करके प्रयागराज जा रहा था। ट्रक आज सुबह सोहागी पहाड़ से नीचे उतर रहा था। पहाड़ में ढलान की वजह से अचानक ट्रक बेकाब हो गया और वह सीघे डिवाइडर के ऊप्र पलट गया जिसकी वजह से उसमें लोड नारियल की बोरियां दूसरी ओर से गुजर रही कार के ऊपर आकर गिरी जिसकी वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग जख्मी हो गए। वहीं ट्रक चालक अंदर फंस गया था जिसकी वजह से उसकी स्पाट में मौत हो गई। 

बताया गया है कि आसपास के लोगों  ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। चालक व खलासी ट्रक के अंदर फंसे हुए थे जिनको पुलिस ने काफी प्रयास के बाद बाहर निकलवाया। चालक की मौत हो चुकी थी जबकि खलासी जख्मी था जिसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


सड़क में नारियल की बोरियां गिरने से लग गया था जाम
रात में सोहागी पहाड़ में ट्रक पलटने से उसमें लोड नारियल की बोरियां सड़क के दूसरी ओर गिर गई थी जिसकी वजह से पूरे सड़क में जाम की स्थिति बन गई थी। प्रयागराज तरफ से आने वाले वाहनों के पहिए रुक गए थे। पुलिस ने तुरंत टोल प्लाजा से जेसीबी मशीन को बुलाया और उसके साथ मिलकर नारियल के बोरों को हटवाया जिसके उपरांत आवागमन खुल पाया था।