Rewa News: रीवा में दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया छात्र डूबा, घर वालों ने किया चकाजाम
चोरहटा पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, गोताखोरों ने लाश को निकाला बाहर
रीवा। दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया छात्र पानी में डूब गया। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। गोताखोरों के नहीं पहुंचने पर घर वाले आका्रेशित हो गए और उन्होने सड़क में चकाजाम कर दिया।
बाद में गोताखोर स्पाट में पहुंच गए और उन्होंने सर्चिंग की। एक घंटे बाद लाश को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। निखिल साकेत पिता मोहन साकेत 12 साल साकिन पैपखरा थाना चोरहटा आज सुबह स्कूल गया था और दोपहर वहां से अपने दो दोस्तों के साथ वापस घर आ रहा था। वह उनके साथ नहर में नहाने लगा। उसी समय वह पानी में उूब गया जिस पर उन्होंने हल्ला गुहार किया। उसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने पानी में उसने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसके बारे में कुछ नहीं पता चला।
बताया गया है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। गोताखोर समय पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से लोगों ने सड़क में चकाजाम कर दिया था। उस समय पुलिस मौजूद थी जिन्होंने जाम खुलवा दिया। कुछ देर बाद गोताखोर स्पाट में पहुंच गए और पानी में सर्चिंग शुरू कर दी।
एक घंटे की तलाश के बाद कुछ दूरी पर बच्चे की लाश बरामद हो गई जिसको बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। बच्चा के नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने की जानकारी पुलिस दे रही है।
इनका कहना है-
एक बच्चा दो दोस्तों के साथ नहाने गया था जो पानी में डूब गया। गोताखोरों की टीम स्पाट में पहुंच गई जिसने बच्चे की लाश को सर्चिंग के बाद बाहर निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है।
- आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा