Rewa News: रीवा में युवती को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, गर्भवती होने पर छोड़कर भागा
गोविन्दगढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
रीवा। एक युवती को आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती गर्भवती हो गई तो वह उसे छोड़कर भाग गया। उसने घर वालों को घटना के बारे में अवगत कराया। घर वालों के साथ थाने आई युवती ने रिपेार्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। घटनाकारित करने वाले आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।
बताया गया है कि एक युवती के साथ आरोपी ने बलात्कार किया है। फरियादिया ने गोविन्दगढ़ थाने में आकर रिपेार्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने आरोपी शिवेन्द्र पटेल पिता रामानंद पटेल 27 साल निवासी पांती थाना गोविन्दगढ़ के द्वारा बलात्कार करने की जानकारी दी थी।
पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया और उसे मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भिजवा दिया। घटनाकारित करने वाला आरोपी भागने में कामयाब हो गया था जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस ने घेराबंदी की और उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने पूछतांछ में घटनाकारित करना स्वीकार किया है।
बताया गया है कि आरोपी युवती की पहचान का था। उसने युवती को मिलने के लिए गड्डी पहाड़ में बुलाया था जहां उसके साथ बलात्कार किया। युवती को उसने शादी का भरोसा दिलाया था और शादी के नाम पर उसके साथ बलात्कार करता रहा।
युवती गर्भवती हो गई जिसके बारे में उसने आरोपी को बताया। आरोपी उसे बहला फुसलकर मुम्बई ले गया और वहां से वापस आते समय इटारसी रेलवे स्टेशन में उसे छोड़कर भाग गया। युवती ने फोन कर घर वालों को खबर दी।
घर वाले उसको रीवा लेकर आये और थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
इनका कहना है-
एक आरोपी ने युवती के साथ बलात्कार किया था जिसमें उसको गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। शादी का प्रलोभन देकर उसने युवती के साथ बलात्कार किया था।
-अरविंद राठौर, थाना प्रभारी गोविन्दगढ़